गुरुवार, 22 मई 2008

रबी की प्रगति समीक्षा तथा खरीफ कार्यक्रम निर्धारण बैठक आज

रबी की प्रगति समीक्षा तथा खरीफ कार्यक्रम निर्धारण बैठक आज

 

ग्वालियर 21 मई 08 । रबी वर्ष 2007-08 की प्रगति की समीक्षा और खरीफ कार्यक्रम के निर्धारण संबंधी ग्वालियर एवं चंबल संभाग की बैठक 22 मई 08 को प्रात: 9.30 बजे से स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में आयोजित की गई है । बैठक की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त सुश्री रंजना चौधरी करेंगी ।

       बैठक में ग्वालियर और चंबल संभाग के आयुक्त द्वय सहित सभी कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक दो चरणों में आयोजित होगी । बैठक का प्रथम चरण सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, वन, मत्स्यपालन विभागों की समीक्षा की जायेगी । इसी सत्र में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा ग्वालियर एवं चंबल संभाग की कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से खरीफ कार्यक्रम संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जायेगी ।

       बैठक का द्वितीय चरण अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक होगा । जिसमें ग्वालियर संभाग के खरीफ कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा होगी । संचालक कृषि द्वारा खरीफ कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण, कलेक्टर, कमिश्नर एवं विभागाध्यक्षों के विचार तथा प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त के निष्कर्षों से अवगत कराया जायेगा । तदोपरांत सायं 4 बजे से 6 बजे तक कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा चंबल संभाग के खरीफ कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: