रविवार, 25 मई 2008

अराष्ट्रीयकृत घोषित मार्गों पर निजी प्रचालकों द्वारा वाहनें चलाई जायेंगी

अराष्ट्रीयकृत घोषित मार्गों पर निजी प्रचालकों द्वारा वाहनें चलाई जायेंगी

ग्वालियर 24 मई 08 । मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार कई मार्गों की राष्ट्रीयकरण योजनायें रद्द कर दी गई हैं । जो एक जून 08 से प्रभावी होंगी ।

       क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव ने एक जानकारी में बताया है कि अधिसूचना द्वारा कई मार्ग अराष्ट्रीयकृत घोषित किये गये हैं जिन पर निजी प्रचालकों द्वारा वाहन संचालित किये जा सकते हैं । अराष्ट्रीयकृत घोषित मार्गों में ग्वालियर- डबरा वाया टेकनपुर, डबरा-दतिया, ग्वालियर-शिवपुरी-मोहना, ग्वालियर-गुना-मोहना-शिवपुरी, शिवपुरी-पिछोर वाया करैरा, ग्वालियर-इंदौर वाया गुना, ग्वालियर-उज्जैन वाया गुना, ग्वालियर-भोपाल वाया गुना और ग्वालियर-शिवपुरी-डबरा-भितरवार-मगरौनी है । इन मार्गों पर इच्छुक निजी प्रचालक जो वाहन का संचालन करना चाहते हों वे अपना आवेदन पत्र विहित प्रारूप में स्थाई परमिट के लिये तथा अस्थाई परमिट के लिये निर्धारित प्रारूप पर विहित शुल्क 1500/750 के साथ कार्यालयीन दिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन पत्र के साथ प्रचालकों को प्रस्तावित मार्ग का दूरी प्रमाण पत्र एवं नक्शा, प्रस्तावित वाहन का बीमा, फिटनेस, पंजीयन (किसी भी लीज अनुबंध से मुक्त) प्रमाण तथा कोई बकाया न होने का प्रमाण सहित प्रस्तावित समयचक्र और मांग एवं अनुशंसाओं सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: