शनिवार, 24 मई 2008

शेष रहे मतदाताओं की आज भी होगी फोटोग्राफी

शेष रहे मतदाताओं की आज भी होगी फोटोग्राफी

ग्वालियर 23 मई 08 । निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय-पत्र तैयार कराने का कार्य 24 मई को भी जारी रहेगा । फोटोग्राफी का कार्य प्रात: 8 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपन्न कराया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने ऐसे मतदाताओं से जिन्हें अब तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुये हैं अथवा परिचय पत्रों में त्रुटि है उनसे फोटोग्राफी कराने की अपील की है । जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में तो अंकित हैं लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम के सामने फोटो अंकित नहीं है। जिन्हें फोटो परिचय पत्र प्राप्त हुये हैं और फोटो परिचय-पत्र में प्रविष्टियों में अथवा फोटो में कोई गलती है। जिन मतदाताओं द्वारा डुप्लीकेट कार्ड बनवाने हेतु पूर्व में फोटो खिचवाया या फोटो दिया गया था और उन्हें फोटो परिचय पत्र तैयार होकर प्राप्त नहीं हुये हैं। मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं और वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराना चाहते हैं । उन सभी से भी कलेक्टर ने अपील की है कि वे फोटोग्राफी स्थलों पर उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें तथा आवेदन पत्र के साथ यदि फोटो उपलब्ध है तो फोटो चस्पा करके नियुक्त कर्मचारियों को उपलब्ध करावें । यदि फोटो नहीं है तो अपने-अपने फोटो अनिवार्य रूप से खिंचवायें ताकि मतदाता पहचान पत्र तैयार कराये जा सकें ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मई को 15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 57 और 59 के मतदाताओं के लिये शा.कन्या उ.मा.वि. फोर्ट रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक 122 से 128 तक के मतदाताओं के लिये एम.आई.टी.एस. कॉलेज गोले का मंदिर, मतदान केन्द्र क्रमांक 168 से 173 तक के मतदाताओं के लिये राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान सिटी सेंटर में फोटोग्राफी होगी । विधानसभा क्षेत्र 16 लश्कर-पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक 90, 91 95 के मतदाताओं के लिये आयुर्वेदिक महाविद्यालय आमखो में फोटोग्राफी होगी ।  विधानसभा क्षेत्र 17 लश्कर पश्चिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 33 36 के मतदाताओं के लिये गजराराजा कन्या उ.मा.वि. लश्कर में फोटोग्राफी की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र 18 मुरार के लिये मतदान केन्द्र क्रमांक 74 के मतदाताओं के लिये शा.मा.वि. सौसा, मतदान केन्द्र क्रमांक 96 के मतदाताओं के लिये सहायक यंत्री कार्यालय म.प्र. गृहनिर्माण मंडल उपखंड-3 डी.डी. नगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 के मतदाताओं के लिये शा.प्रा.वि. रतवाई व मतदान केन्द्र क्रमांक 183 के मतदाताओं के लिये शा.प्रा.वि. घुसगवां में फोटो खिचेंगी। विधानसभा क्षेत्र 19 गिर्द के मतदान केन्द्र क्रमांक 83 के मतदाताओं के लिये पंचायत भवन सुसैरा तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 154 एवं 154क के मतदाताओं के लिये सिंचाई विभाग कार्यालय डबरा में फोटोग्राफी दल उपलब्ध रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: