रविवार, 25 मई 2008

पाण्डेय ने आबकारी आयुक्त का पदभार संभाला

पाण्डेय ने आबकारी आयुक्त का पदभार संभाला

ग्वालियर 24 मई 08 । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 बैच के अधिकारी श्री अरूण पाण्डेय ने शनिवार को आबकारी विभाग के आयुक्त का पदभार संभाल लिया। श्री पाण्डेय इससे पहले छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे । वे छिंदवाडा के अलावा सीहोर व रायसेन जिलों के कलेक्टर सहित राज्य शासन के विभिन्न विभागों में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं । कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री पाण्डेय ने मोतीमहल स्थित विभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया । इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकतायें बताते हुये कहा कि विकास कार्यों के लिये राजस्व जुटाने में आबकारी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है । इसलिये आबकारी राजस्व में अधिकाधिक बढ़ोत्तरी करना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा । साथ ही विभागीय अमला सशक्त हो और वह निर्भीक होकर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिये कार्य कर सके इसके लिये भी प्रभावी कदम उठाये जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: