मंगलवार, 27 मई 2008

डी.आर.पी. लाईन में दो बोर हुये

डी.आर.पी. लाईन में दो बोर हुये

ग्वालियर दिनांक 26 मई 2008- पी.एच.ई. विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि लक्ष्मीबाई कॉलोनी में गंगादास की शाला में पाईप लाईन लीकेज थी जिसकी मरम्मत कराई गई। नेहरू कॉलोनी में पानी कम दबाव से प्राप्त होने के कारण जल समस्या थी जिसके निराकरण के लिये बिस्मिल भवन स्थित हाईडेण्ट से पाईप लाईन बिछान का कार्य प्रांरभ किया गया। ए.वी.एम. स्कूल में 3 ईंची स्लूस बाल्ब मरम्मत कराया गया। काशी नरेश की गली में 3 ईंची बाल्ब जो कि सुधरने की स्थिति में नहीं था उस बाल्ब के स्थान पर नवीन बाल्ब लगाया गया।

       मैदाई मौहल्ले में थाने के सामने गली में पाईप लाईन निरीक्षण के दौरान बंद थी जिसे तत्काल सुधारे जाने के निर्देश दिेये गये थे उसे आज चालू कराया गया।

       लश्कर पूर्व के.सी. अग्रवाल द्वारा बताया गया कि डी.आर.पी. लाईन में दो बोर कराये गये एवं वार्ड क्र. 36 में सुभाष पार्क में नलकूप खनन कराया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: