शनिवार, 31 मई 2008

मुड़िया पहाड़ टंकी से पहली बार जल वितरण आज

मुड़िया पहाड़ टंकी से पहली बार जल वितरण आज

ग्वालियर दिनांक 30 मई 2008: अपर आयुक्त राजेश बाथम द्वारा आज पेयजल वितरण की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि मुड़िया पहाड़ टंकी को आज पहली बार 18 फीट तक भरकर कल नागरिकों को इस टंकी से जल वितरण कराया जावेगा। उक्त टंकी के निर्माण के बाद दिसम्बर में उस टंकी का प्रयोगात्मक परीक्षण किया गया था।

       चार वर्ष पूर्व बनी यह टंकी पहली बार तिघरा से प्राप्त होने वाले पेयजल से 18 फीट तक भरी गई है। इस टंकी से पेयजल सप्लाई होने से मुड़िया पहाड़ के क्षेत्र में जहां अभी तक टैंकरों से सप्लाई की जा रही थी अब जल वितरण नलिकाओं के माध्यम से पेयजल का वितरण होगा। इस टंकी के साथ अब नगर निगम के पी.एच.ई. विभाग द्वारा शहर में 11 बड़ी टंकियां भरी जाना प्रांरभ कर दी गई हैं ।

       आज की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के अतिरिक्त अपर आयुक्त राजेश बाथम, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, देवेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, प्रोजेक्ट प्रभारी ए.डी.बी. के.के. श्रीवास्तव, कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. एस.एल.बाथम, कार्यपालनयंत्री गौड़, सहायकयंत्री लश्कर पूर्व/ पश्चिम/ग्वालियर तथा मुरार आदि अपने स्टाफ के साथ उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: