रविवार, 25 मई 2008

मतदाताओं की फोटोग्राफी के लिये विशेष अभियान आज भी

मतदाताओं की फोटोग्राफी के लिये विशेष अभियान आज भी

ग्वालियर 25 मई 08 । जिले में शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी के लिये गत दिवस से शुरू हुआ विशेष अभियान 26 मई को भी जारी रहेगा । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने मतदाताओं की फोटोग्राफी कराने एवं उनसे पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ प्राप्त करने के लिये डी.पी.एल.केन्द्र निर्धारित किये हैं । इन केन्द्रों पर प्रात:  9 बजे से सायंकाल 6 बजे तक फोटोग्राफी की जायेगी ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2526 मई को विधानसभा क्षेत्र 15 ग्वालियर के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 2,4,5,7,8,13,1821 के मतदाताओं की फोटोग्राफी डी.आर.पी. लाईन स्थित मनोरंजन भवन में बनाये गये डी.पी.एल. केन्द्र में होगी । इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 23, 24, 25, 26, 28 ,30, 31, 32, 35, 37, 40, 41, 44, 45, 48, 50, के मतदाताओं की फोटोग्राफी श्रीकृष्ण मेमोरियल उ.मा.वि. नौ महला, मतदान केन्द्र क्रमांक 59, 65, 68, 70, 71, 73, 74, 76, 80, 83, 84, 87, 93, 95, 98, 100 के मतदाताओं की फोटोग्राफी शा.कन्या उ.मा.वि. फोर्ट रोड़ ग्वालियर, मतदान केन्द्र क्रमांक 110, 117, 118 121 से 128 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी शा.बालक उ.मा.वि. शिक्षा नगर ग्वालियर, मतदान केन्द्र क्रमांक 129, 130, 132, 133, 134, 135, 136, 137, 139, 140, 141, 144, 146, 150, 151, 153, 157, 158, 160, 161,162 165 के मतदाताओं की फोटोग्राफी आर.के.व्ही.एम. थाटीपुर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 168, 169, 170, 171, 173, 176, 185, 194, 228 के मतदाताओं की फोटोग्राफी राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में की जायेगी ।

       विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 लश्कर-पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक 03, 04, 05, 08, 09, 10, 11, 14, 17, 19, 21, 24, 25, 27, 28, 29, 45 के मतदाताओं की फोटोग्राफी कार्मल कान्वेंट स्कूल कर्नल साहब की डयोढ़ी फालका बाजार, मतदान केन्द्र क्रमांक 30, 31, 32, 33, 36, 39, 40, 41, 43, 44, 46, 47, 48, 49 के मतदाताओं की फोटोग्राफी माधव महाविद्यालय नई सड़क, मतदान केन्द्र क्रमांक 56, 59, 60, 61, 67, 68, 69, 70, 74, 75, 76, 77, 79, 80, 81, 82 के मतदाताओं की फोटोग्राफी शा.क.उ.मा.वि. रेल्वे कॉलोनी तानसेन रोड़, मतदान केन्द्र क्रमांक 83, 84, 86, 91, 95, 97, 98, 100, 103, 104, 106, 108, 109 के मतदाताओं की फोटोग्राफी एम.एल.बी. महाविद्यालय अचलेश्वर रोड़ लश्कर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 110, 111, 115, 120, 121, 122, 123, 125, 126, 127 130 के मतदाताओं की फोटोग्राफी रामनारायण धर्मशाला दौलतगंज लश्कर में की जायेगी ।

       विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 लश्कर-पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक 1, 4, 7, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 के मतदाताओं की फोटोग्राफी कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय भवन लक्ष्मीगंज लश्कर, मतदान केन्द्र क्रमांक 20, 22, 25, 26157 से 161 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग संघ गोल पहाड़िया, लश्कर, मतदान केन्द्र क्रमांक 29, 30, 31, 33, 36, 49, 51, 52 के मतदाताओं की फोटोग्राफी गजराराजा कन्या उ.मा.वि. लश्कर, मतदान केन्द्र क्रमांक 40, 62, 47, 53, 55, 56, 57, 66, 68 के मतदाताओं की फोटोग्राफी शा.उ.मा.वि. जे.ए. सिंघ क्रमांक -1 लाला का बाजार लश्कर, मतदान केन्द्र क्रमांक 70, 85, 75, 139, 143, 137, 140, 141 के मतदाताओं की फोटोग्राफी मा.वि. अम्बेडकर हेम सिंह की परेड लश्कर, मतदान केन्द्र क्रमांक 83, 90, 91, 95, 107, 112, 113, 122, 123 के मतदाताओं की फोटोग्राफी शा.उ.मा. वि. गोरखी तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 124 से 133 142, 144 के मतदाताओं की फोटोग्राफी शा.उ.मा.वि. टकसाल कम्पू एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 135, 136,149,151,153,154, 155 के मतदाताओं की फोटोग्राफी शा.उ.मा.वि. पागनवीसी कम्पू लश्कर तथा मतदान केन्द्र 104 से 121146 से 148 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी शा.उ.मा.वि. पदमा कन्या कम्पू लश्कर में होगी ।

       विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 गिर्द के मतदान केन्द्र क्रमांक 10 से 12 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी पंचायत भवन मोहना, मतदान केन्द्र क्रमांक 2324 के मतदाताओं की फोटोग्राफी पंचायत भवन पाटई, मतदान केन्द्र क्रमांक 30 के मतदाताओं की फोटोग्राफी पंचायत भवन आरोन, मतदान केन्द्र क्रमांक 13, 14, 16, 17 के मतदाताओं की फोटोग्राफी पंचायत भवन मोहना, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 36 के मतदाताओं की फोटोग्राफी पंचायत भवन घाटीगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 100 के मतदाताओं की फोटोग्राफी पंचायत भवन शंकरपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 104 से 125 तथा 155, 156, 159, 160, 165166 के मतदाताओं की फोटोग्राफी टप्पा तहसील आंतरी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 101, 102, 103 और 126 से 154157, 158, 161 से 164 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी टप्पा तहसील चीनोर में होगी ।

       विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 107 से 171 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी नगरपालिका परिषद भवन, डबरा तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 25, 26 एवं 35 से 92 तक के मतदाताओं की फोटोग्राफी नगरपालिका परिषद भवन भितरवार में की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: