शनिवार, 31 मई 2008

निरीक्षण में 40 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित, एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये

निरीक्ष में 40 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित, एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये

ग्वालियर दिनांक 30 मई 2008% स्वास्थ्य एंव कचरा प्रबंधन प्रभारी डॉ अतिबल सिंह द्वारा 6, 7, 8 एवं 9 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर 40 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये । कचरा प्रबंधन प्रभारी द्वारा क्षेत्राधिकारियों को अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटा जाने के निर्देश दिये गये।

       सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें तथा सफाई स्टॉफ पर नियंत्रण के साथ-साथ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में भी सुधार लावें। जहां-जहां गंदे स्थान अथवा गंदगी हो उन स्थानों पर प्रतिदिन दलेल लगाकर सफाई करवाने के आदेश भी दिये गये।

       केदारपुर परिसर, सेवाभारती, जी.आई.सी.टी. कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, कछुआ खाद्य नियंत्रण केदारपुर, आर.एस.एस. गौशाला, वनवास छात्रावास के चारों ओर एवं बिल्डिंग आदि स्थानों पर संक्रामक रोगों व मच्छरों की रोकथाम हेतु कीटनाशक धुंआ का छिड़काव किया गया।

       उक्त क्षेत्रीय कार्यालयों पर 12 कर्मचारी लम्बे समय से अनुपस्थित हैं, के खिलाफ बर्खास्त की कार्यवाही की जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: