शनिवार, 24 मई 2008

ग्वालियर एवं लश्कर पूर्व क्षेत्र की पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया गया

ग्वालियर एवं लश्कर पूर्व क्षेत्र की पेयजल सप्लाई का निरीक्षण किया गया

 

ग्वालियर दिनांक 23 मई 2008- उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एवं सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा सभी उपयंत्रियों की पानी की समस्या को लेकर बैठक बुलाई गई जिसमें सभी उपयंत्रियों को विशेष निर्देश दिये गये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बाल्बों के लीकेज व पानी की समस्या का बारीकी से निरीक्षण करें पाए गए लीकेजों को तत्काल दुरूस्त कराऐं।

       बैठक में उपस्थित उपयंत्रियों द्वारा बताया गया कि वार्ड क्र. 7 में कृष्णानंद की बगिया, नलकूप खनन के पास स्लूस बाल्ब की रॉड बदलकर पानी चालू किया गया । बिरलानगर रोड पर जती की लाईन को तीन ईंच व्यास की लाईन दो स्थानों पर जोड़ी गई, टूटे हुये दो नल कनेक्शन काटे गये । धूमेश्वर कुंए पर 50 एमएम व्यास की लाईन डालने का कार्य कराया जा रहा है। ग्रेसिम बिहार का नवीन बोर चालू किया गया। फार्म रोड की लीकेज ठीक गई। राजामण्डी में 4 ईंच लाईन लीकेज का पाईप बदला गया। वार्ड क्र. 12 के अंतर्गत चार शहर के नाके पर लीकेज गङ्ढा लगाकर सही किया गया। वार्ड क्र. 15 के अंतर्गत तानसेन नगर पर तीन ईंच बाल्ब की सफाई कराकर पाईप लगाया गया साथ ही वार्ड क्रमांक 12 में नलकूप खनन कार्य चल रहा है। बिरलानगर लाईन न. 11, 13 में नलकूप खनन कार्य चल रहा है।

       उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आज प्रात: 5.00 बजे लश्कर पूर्व क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। आज गोरखी टंकी का भरने का जल स्तर विगत दो-तीन माह में पहली बार 12 फुट हुआ है। खुर्जे वाले मौहल्ले में वाले पानी न मिलने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे दूर करने के लिये उपायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये थे, निर्देशों के पालन में 6 ईंच पाईप लाईन हुजरात चौराहे से एवं गौड़ नर्सिंग होम से पाईप लाईन को खुर्जे वाले मौहल्ले में बिछाने का कार्य चल रहा है जो कि 2-3 दिन में पूर्ण हो जावेगा जिससे खुर्जे वाले मौहल्ले में पानी की समस्या का समाधान होगा। शिन्दे की छावनी क्षेत्र में लीकेज पाया गया जिसे दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये।

नौगजा क्षेत्र में गाड़ी धोने वालों की दुकान होने के कारण पानी का बरबादी काफी मात्रा में होती थी जिसे दूर करने के लिये बाल्ब लगाया जाना आवश्यक था तत्पश्चात 10 ईंच का बाल्ब लगाया गया । यह बाल्ब लगाये जाने से राममंदिर, सराफा बाजार एवं भारत टॉकीज क्षेत्रों में अब पानी अधिक प्रेशर से उपलब्ध होगा। निरीक्षण में सहायकयंत्री के.सी. अग्रवाल एवं अन्य पी.एच.ई. कर्मचारी साथ रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: