मंगलवार, 1 मई 2007

विशेष शिविर में 135 पेंशनर्स का कराया गया चिकित्सकीय परीक्षण

विशेष शिविर में 135 पेंशनर्स का कराया गया चिकित्सकीय परीक्षण

नि:शुल्क औषधियों का वितरण भी

ग्वालियर 29 अप्रैल 2007

जिले के पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधायें मुहैया कराने के लिये आज रविवार को माधव डिस्पेंसरी जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । शिविर का 135 पेंशनर्स ने लाभ उठाया, उन्हें नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श व परीक्षण के साथ औषधियां भी वितरित की गई ।

       मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि आयुक्त ग्वालियर संभाग डॉ. कोमल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई पेंशनर्स मीटिंग में लिये गये निर्णयानुसार उक्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । शिविर में अस्थिरोग, मेडीसिन, सर्जरी, नाक-कान-गला, दंत रोग, चर्मरोग, मानसिकरोग, स्त्रीरोग व कैंसर रोग विशेषक चिकित्सकों की सेवायें प्रदान की गई । इसके लआवा पैथोलोजी की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध कराई गई ।

       शिविर में उपचारित किये गये मरीजों में 26 मेडीसिन, 17 हृदयरोग, 2 क्षयरोग, 3 मानसिकरोग, 9 चर्मरोग, 11 न्यूरोलॉजी, 15 नाक-कान-गला, 20 नेत्र सर्जरी, 15 दंतरोग, 14 अस्थिरोग एवं 1 स्त्रीरोग के मरीजों का उपचार किया गया । इसके अतिरिक्त शिविर में 8 पेंशनर्स की स्थल पर ई.सी.जी. भी गई । स्वास्थ्य परीक्षण में गंभीर रूप से पीड़ित पाये गये मरीजों को आगामी शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु माधव डिस्पेंसरी में बुलाया गया है जहां उन्हें आगामी उपचार दिया जायेगा । गर्मी के मौसम को देखते हुये शिविर में पेंशनर्स के लिये शीतल जल की व्यवस्था की गई थी ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: