प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 15 जून 
ग्वालियर 27 अप्रैल 2007 
       ग्वालियर एवं दतिया जिले के भूतपूर्व सैनिक/विधवाएं एवं असैनिक हितग्राहियों  से वर्ष 2007-08 की सम्मान निधि (प्रोत्साहन राशि) के लिए आवेदन  आमंत्रित किये गये हैं । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि एसे माता-पिता जिनके  एक ही पुत्र अथवा दो पुत्र है और दोनों ही या एक सैन्य सेवा में कार्यरत हैं,  उन्हें सम्मान निधि प्रदान की जाती है । इसके लिए उन्हें  वार्ड पार्षद, ग्राम पंचायत  के सरपंच का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा । आवेदन सभी दस्तावेजों सहित 15  जून तक कल्याण संयोजक/कल्याण शाखा में जमा किये जा सकते है । आवेदन के  साथ ओ.सी. यूनिट द्वारा हस्ताक्षरित एनेक्शर , वार्ड पार्षद  / सरपंच का प्रमाणीकरण, माता- पिता का आवेदन एवं पते का पोस्ट  कार्ड (सभी दो प्रतियों में ) प्रस्तुत करें । अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण  कार्यालय ग्वालियर में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है । 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें