मंगलवार, 1 मई 2007

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. मिश्र व सांसद सुश्री यशोधरा राजे अग्नि पीड़ितों को सांत्वना देने पहुंचे

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. मिश्र व सांसद सुश्री यशोधरा राजे अग्नि पीड़ितों को सांत्वना देने पहुंचे

अपनी मौजूदगी में कराई राहत वितरण

ग्वालियर 27 अप्रैल 2007

गत गुरूवार को जिले के तीन ग्रामों में लगी भीषण आग से प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे के भीतर ही राहत मुहैया कराने का काम शुरू कर दिया गया है । प्रदेश के स्कूल शिक्षा, विधि-विधायी व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र तथा ग्वालियर की सांसद सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया ने डबरा तहसील के ग्राम किसौली और झाड़ौली में पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों को सांत्वना प्रदान की और पीड़ित परिवारों को अपनी गृहस्थी पुन: खड़ी करने के लिये प्रदेश सरकार की  ओर से राहत देने की शुरूआत अपनी मौजूदगी में कराई । इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री कोशल शर्मा, श्री बज्जर सिंह गुर्जर व अन्य जन प्रतिनिधि तथा जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा व एस.डी.एम. डबरा श्री सुरेश शर्मा सहित जिला व खंड स्तरीय अधिकारी उनके साथ थे ।

अग्नि पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह उनके साथ है । अग्नि पीड़ित परिवार अपनी गृहस्थी फिर से और अच्छे ढंग से बसा सकें इसके तहत आर.बी.सी. के प्रावधानों के लिये हर संभव मदद प्रदान की जायेगी। इसके अलावा अग्नि पीड़ित परिवारों को तात्कालिक रूप से अस्थाई आवास बनाने के बांस-बल्ली, खटिया, कपड़े, बर्तन, खाद्यान्न आदि भी मुहैया कराये जायेंगे । जिनका वितरण आज से जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है ।  स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा जो अग्नि पीड़ित परिवार गरीबी रेखा के नीचे के हैं उनके लिये इंदिरा आवास भी बनवाये जायेंगे।

सांसद सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अग्नि पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुये कहा कि हालाकि इस भीषण आग से जिन परिवारों की गृहस्थी उजड़ी है उसे पुन: स्थापित करने में कुछ समय अवश्य लग सकता है । लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में जिस गहरी दूरदर्शिता का परिचय दिया है उससे अग्नि पीड़ित परिवारों को उनकी गृहस्थी के पुनर्निर्माण में बहुत बड़ी मदद सरकार की ओर से मिल सकेगी । उन्होंने खासतौर पर आर.बी.सी. में किये गये संशोधनों का उल्लेख करते हुये कहा कि इन क्रांतिकारी संशोधनों की बदौलत अब प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को मकान, दुकान, पशु, मुर्गी आदि सभी के लिये राहत का प्रावधान किया गया है । इसका लाभ किसौली, झाड़ौली (दफाई) व घिरोरा ग्राम के अग्नि पीड़ित परिवारों को भी मिलेगा।

सांसद सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि वे तात्कालिक व दीर्घकालिक राहत देने के लिये पृथक-पृथक सूचियां तैयार करें ताकि पीड़ितों को पर्याप्त मदद मिल सके । उन्होंने इस क्षेत्र की विद्युत सप्लाई पुन: बहाल कराने के भी निर्देश दिये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: