जल अभिषेक अभियान-2007
नगरीय क्षेत्रों में अभियान आज से ,जल संरक्षण के प्रति जन चेतना जागृत करने के होंगे प्रयास
कलेक्टर ने दिए अभियान को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के निर्देश
ग्वालियर 30 अप्रैल, 2007
जल संरक्षण और भूजल भरण के प्रति जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश की भांति ग्वालियर जिले के भी सभी नगरीय क्षेत्रों में एक मई से जलाभिषेक अभियान शुरू होगा । यह अभियान 31 मई,2007 तक चलाया जायगा। जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में जनभागीदारी के साथ इस अभियान को संचालित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं ।
भू-जलस्तर में निरन्तर आई गिरावट के कारण उत्पन्न जलसंकट को देखते हुए जलसंरक्षण के उपाय और पानी के महत्व की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाने के लिए विभिन्न आयोजन होंगे। अभियान के दौरान जल संरचनाओं के संधारण और उन्नयन, बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए बाह्य हार्वेस्ंटिग सिस्टम के जरियये भू-जल भरण की व्यवस्था और जल प्रदाय योजनाओं के संधारण पर खासतौर से ध्यान दिया जायगा। इस दौरान शहरी इलाकों में नालों की सफाई और उनपर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम भी चलाई जायेगी।
जलाभिषेक अभियान के तहत सभी शहरों वार्ड स्तर पर गठित ये दल संबंधित वार्ड के पार्षद की अगुवाई में वार्ड का नियमित रूप से भ्रमण करेगें। अभियान के दौरान सभी नगरों और वार्डो में जलसभाएं तथा सजल सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। वार्ड स्तर पर गठित ये जल अभिषेक सहयोग दल प्रतिदिन वार्डों में भ्रमण कर सार्वजनिक हैडपम्पों,स्टेण्ड पम्पों की देखरेख, अवैध नल कलेक्शनों की पहचान और उनके नियमितीकरण की कार्यवाही करेंगे
इन कार्यक्रमों में प्रत्येक स्तर पर अधिक से अधिक नागरिको की सहभागिता हो यह सुनिश्चित किया जायगा इन आयोजनों में नागरिकों के साथ-साथ अशासकीय संगठनों तथा स्वयसेवी संस्थाओं को भी अभियान से जोड़ा जायगा। शहरी इलाकों में जलअभिषेक कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक वार्ड में जल अभिषेक सहयोग दलों का गठन किया जायगा। इसमें स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों,नगरी निकायों तथा विभिन्न शासकीय विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को शामिल किया जायेगा। प्रत्येक दल में कम से कम 10 और अधिकतम 25 सदस्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें