रविवार, 3 अगस्त 2008

उपायुक्त मुरार द्वारा क्षेत्र क्र. 8 में सफाई का निरीक्षण किया

उपायुक्त मुरार द्वारा क्षेत्र क्र. 8 में सफाई का निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 31 जुलाई 2008: उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा आज सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे तथा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 9 के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कचरा सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विगत पांच दिवस पूर्व सी.डी.सी. को जिन स्थानों पर महीनों से जमा कचरा हटाने के निर्देश दिये उन स्थानों पर हुये कार्य का निरीक्षण किया गया।

       निरीक्षण के बाद उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वार्ड 29 अंतर्गत गुरूद्वारा से सम्पूर्ण कचरा उठाकर वहां पर पूर्व में वर्षों से स्थापित कचराठिया समाप्त कर दिया गया। उपायुक्त के निर्देशानुसार इस क्षेत्र में अब शतप्रतिशत रूप से घर-घर से कचरा संग्रहण प्रांरभ हो जाने से अब यहां कचराठिया बनाये जाने की आवश्यकता नहीं है। क्षेत्र क्र. 9 के शिवहरे पार्क से भी सम्पूर्ण कचरा सीडीसी कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा हटवाकर वहां पर अब भविष्य के लिये सड़क पर कचरा न गिरे, कंटेनर स्थापित करने के निर्देश दिये गये हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि गेरू वाले बंगले से सम्पूर्ण सफाई कराई जाकर वहां पर भी अब भविष्य में सड़क का कचराठिया समाप्त कर दिया गया है। उपायुक्त के निर्देशानुसार इस स्थान पर एक कंटेनर स्थापित कर दिया गया है जिसे प्रतिदिन सी.डी.सी. के कर्मचारियों द्वारा उठाया जा रहा है।

       मुरार क्षेत्र में मीरा नगर में पार्षद एवं सामान्य प्रशासन प्रभारी देवेन्द्र पवैया द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में पार्क की साफ-सफाई कराकर वृक्षारोपण कराये जाने हेतु पार्क अधीक्षक  के.के. जैन को निर्देश दिये गये हैं ।

       सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे द्वारा बताया गया कि मुरार क्षेत्र से कंटेनर उठाये जाने से संबंधित गतिरोध समाप्त हो गया है तथा सी.डी.सी. कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से कंटेनर उठाये जा रहे हैं। दीनदयाल नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु घर-घर से कचरा संग्रहण हेतु सी.डी.सी. कम्पनी द्वारा पांच कर्मचारियों की नियुक्ति की गई तथा जिन क्षेत्रों मेंं अभी सी.डी.सी. के कर्मचारी नहीं लगाये जा सके हैं उनमें फिलहाल दो कंटेनर स्थापित किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: