आज से जल सप्लाई प्रतिदिन
ग्वालियर दिनांक 31 जुलाई 2008: महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के निर्देशानुसार आज से मोतीझील से सप्लाई होने वाले विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जावेगी। उक्त आशय के निर्देश आयुक्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा पी.एच.ई. के अधिकारियों को एक बैठक में दिये गये। उन्होंने पी.एच.ई. के अधिकारियों को मोतीझील संयंत्र की क्षमता तथा व्यवस्था को दुरूस्थ रखने के निर्देश देते हुये प्रतिदिन पानी वितरण की कार्य योजना पर अपनी मोहर लगाई। इस कार्य योजना के अनुसार लश्कर पश्चिम पूर्व और मुरार क्षेत्र में मोतीझील से आने वाला पानी सुबह सप्लाई किया जावेगा, वहीं उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में टंकियों को व्यवस्थित तरीके से भरने के लिये पर्याप्त समय देकर दोपहर में पानी सप्लाई किये जाने के निर्देश दिये।
लश्कर क्षेत्र में गोरखी टंकी, पुरानी गोरखी टंकी, इंदरगंज, आमखो टंकी तथा सिकंदर टंकी से सुबह 5.30 बजे पानी छोड़ा जावेगा। लक्ष्मणतलैया क्षेत्र के नागरिकों के लिये पानी की सप्लाई सायं 7.00 बजे की जावेगी। दूरस्थ स्थित मुड़िया पहाड़ टंकी को दोपहर से रात 8.00 बजे तक भरा जावेगा, इसके बाद रात्रि 8 से 9 बजे तक इस टंकी से पानी सप्लाई की जावेगी। नूरगंज टंकी से सुबह 5.30 बजे पेयजल सप्लाई की जावेगी।
रक्कास टंकी को प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे तक भरा जावेगा तथा इस टंकी से सायंकाल 3 बजे से शाम 7.00 बजे तक उपनगर ग्वालियर में डायरेक्ट जलप्रदाय किया जायेगा। इसी रक्कास टंकी से लश्कर क्षेत्र में रात्रि 2.00 बजे सुबह 7.00 बजे तक लश्कर क्षेत्र में सीधी सप्लाई की जावेगी।
मुरार क्षेत्र में मुरार टंकी तथा ठाटीपुर टंकी से सुबह 5.45 पर पानी छोड़ा जावेगा तथा लश्कर क्षेत्र में संजय नगर टंकी से सुबह 8.00 बजे पानी छोड़ जावेगा।
निगमायुक्त पवन कुमार शर्मा द्वारा नागरिकों से अपील की है कि वे हरहाल में इस बात का ध्यान रखें कि पानी का अनावश्यक अपव्यय न हो, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पानी वितरण के समय निगम के अधिकारी प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में आकर पानी के अपव्यय पर नियंत्रण करेंगे। यदि नागरिकों द्वारा पानी का अपव्यय करते हुये पाये जाये तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के लिये भी पी.एच.ई. अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं ।
ज्ञातव्य है कि 15 सितम्बर 2006 से शहर में अल्पवृष्टि के कारण नागरिकों को एक रोज छोड़कर पेयजल की सप्लाई की जा रही थी आज दिनांक 31 जुलाई 2008 की स्थिति में तिघरा में 734.50 फीट जलस्तर है जिसमें 3360 एम.सी.एफ.टी. पानी उपलब्ध है जो प्रतिदिन सप्लाई करने पर 17 माह तक शहर के नागरिकों के निरंतर पानी दे सकेगा। इस वर्ष जून-जुलाई माह में पर्याप्त वर्षा हो जाने से तथा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर और जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा के प्रयासों से पेहसारी और ककैटो से पानी लाकर तिघरा में पर्याप्त जल संचय किया गया। उक्त पर्याप्त जल संचय होने के बाद निगमायुक्त द्वारा पी.एच.ई. अधिकारियों को हरहाल में एक अगस्त से प्रतिदिनि जल सप्लाई के निर्देश दिये गये। निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा कार्यपालनयंत्री मोतीझील को भी अपने संयंत्रों को पूर्णत: व्यवस्थित रखने तथा सम्पूर्ण क्षमता के साथ नागरिकों को अधिकाधिक पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर आयुक्त राजेश बाथम, कार्यपालनयंत्री पी.एच.ई. एस.एल. बाथम, कार्यपालनयंत्री मोतीझील पी.एन. गौड़, चारों क्षेत्रों के सहायकयंत्री उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें