रविवार, 3 अगस्त 2008

निगम में तीन निलंबित - एक की सेवा समाप्ति हेतु नोटिस जारी

निगम में तीन निलंबित - एक की सेवा समाप्ति हेतु नोटिस जारी

ग्वालियर दिनांक 31 जुलाई 2008: राजस्व भवन भूमि भाडे के कट्टे गायब करने के लिये क्षेत्र क्र. 9 के राजस्व टी.सी. शिवचरण शर्मा को निगमायुक्त द्वारा आज निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किये गये। श्री शर्मा पर आरोप है कि उनके द्वारा बाजार वसूली के कट्टे जमा न कर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया है। एक अन्य आदेश में आयुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा जनकार्य शाखा में पदस्थ समयपाल प्रमोद उपाध्याय तथा भृत्य मुमताज खां, कार्यरत वेतन लिपिक को भी निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं। उन पर आरोप है कि उनके द्वारा हाजिरी पंजी में बिना उपस्थिति दर्ज करायें अपना वेतन आहरित किया।

नगर निगम की जांच शाखा में अशोक जाधव निलंबित दरोगा को सेवा पृथकरण करने हेतु अंतिम कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। उन पर भी आरोप है कि इनके द्वारा मुत्तफरिक कट्टे जमा न कर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

पुराने जांच प्रकरणों मेंं अभिलाख सिंह, भृत्य की दो वेतनवृध्दियां रोककर निलंबन काल का वेतन शोक्त किया गया। इसी प्रकार उपायुक्त कार्यालय मुरार में अधिकारियों के साथ दर्ुव्यहार किये जाने के लिये निलंबित गोविन्द सिंह जादौन भृत्य को बहाल कर इसकी दो वेतन वृध्दियां रोकी गई एवं निलंबन अवधि का वेतन भी शोक्त किया गया। कार्यशाला में कार्यरत ड्रायवर गोविन्द सिंह के प्रकरण में दोषी पाते हुये एक वेतन वृध्दि रोकने के तथा निलंबन काल का वेतन शोख्त करने के निर्देश दिये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: