रविवार, 3 अगस्त 2008

उपायुक्त मुरार कार्यालय पर जनसमस्या निवारण शिविर आज

उपायुक्त मुरार कार्यालय पर जनसमस्या निवारण शिविर आज

ग्वालियर दिनांक 31 जुलाई 2008: उपायुक्त मुरार कार्यालय में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा दिये निर्देशानुसार शुक्रवार 01 अगस्त 2008 को प्रात: 09.00 बजे 2.00 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में उपायुक्त मुरार कार्यालय अंतर्गत वार्ड क्र. 19 से 29 तक के नागरिकों की सुविधा के लिये सामाजिक सुरक्षा, गरीबी रेखा, वृध्दावस्था, जल समस्या, सफाई, जनकार्य इत्यादि से संबंधित समस्यायें स्थल पर ही निराकृत की जावेगी। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई।

       उन्होंने बताया कि महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा निर्देश के क्रम में प्रत्येक शुक्रवार को एक क्षेत्रीय उपायुक्त कार्यालय पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उसी तारतम्य में अगस्त माह के प्रथम शुक्रवार को मुरार उपायुक्त कार्यालय पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है।

       उक्त शिविर में नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी तथा एस.डी.एम. कार्यालय ग्वालियर से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्या का स्थल पर निराकरण करेंगे। जिन समस्याओं का स्थल पर निराकरण कियाा जाना संभव नहीं होगा, उन समस्याओं के निराकरण के लिये उपायुक्त नगर निगम स्तर के अधिकारी अधिकतम 7 दिन की समय-सीमा संबंधित अधिकारियों को देंगे।

       उपायुक्त मुरार द्वारा वार्ड क्र. 19 से 29 तक के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: