रविवार, 3 अगस्त 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 31 जुलाई 2008: निगमायुक्त के निर्देशन में मदाखलत दस्ते ने माधवनगर, कटोराताल रोड, जे.ए.एच चौराहा, कम्पू, रॉक्सी रोड, बाड़ा, सराफा, पारखजी का बाड़ा, खुर्जे वाला मौहल्ला, जिन्सी नाला, छप्पर वाला पुल, भारत टॉकीज रोड, शिन्दे की छावनी,             एम.एल.बी. रोड, फूलबाग आदि स्थानों से मुख्य मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।      

       क्षेत्र क्र. 9 के उपयंत्री श्री श्रीकांत कांटे के निर्देश पर बारादरी स्थित म0प्र0 विद्युत मण्डल द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण कार्य किया जा रहा था, स्थल पर जाकर कार्य को रूकवाया गया तथा तसला, फावड़ा जप्त कर लाये गये। इसके बाद बस स्टेण्ड, सिंहपुर रोड, बारादरी रोड, कुम्हरपुरा, ठाटीपुर, गांधी रोड, यूनिवर्सिटी रोड आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये तथा सड़क किनारे लगे ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया। निगम के झांसी रोड खिड़क में बंद आवारा मवेशियां को ट्रोला में गैंग द्वारा लदवाकर लाल टिपारा गऊशाला भिजवाई गई।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: