मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्वेस्टर्स मीट की सफलता के लिये प्रशासन की पीठ थपथपाई
ग्वालियर 30 जुलाई 08 । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मध्यप्रदेश ट्रेड एवं इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) एवं म.प्र. स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट को अब तक का सबसे सफल आयोजन बताया है । उन्होंने इसके लिये प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये अधिकारियों की पीठ थपथपाई ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चंबल संभाग के विजयपुर , सबलगढ़ एवं मेहगांव का दौरा करने के बाद राजधानी भोपाल रवाना होने के पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर इन्वेस्टर्स मीट की सफलता के लिये अधिकारियों को बधाई दी । मुख्यमंत्री ने मीट के दौरान खासकर सुरक्षा व्यवस्था, निवेशक मेहमानों के स्वागत सत्कार एवं मंच व्यवस्था आदि की सराहना की। मुख्यमंत्री इन्वेस्टर्स मीट की सफलता से काफी गदगद थे । उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक हुई चारों इन्वेस्टर्स मीट में ग्वालियर का आयोजन सर्वश्रेष्ठ रहा है। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के जल संसधान मंत्री श्री अनूप मिश्रा , पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुराग जैन भी थे ।
विमानतल पर मौजूद संभागायुक्त डा. कोमल सिंह, ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी एस सेंगर, डीआईजी ग्वालियर रेंज श्री आदर्श कटियार, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी, एडीएम श्री आर के जैन, व श्री वेद प्रकाश तथा अन्य अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर इन्वेस्टर्स मीट के दौरान की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के लिये बधाई दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें