गुरुवार, 3 सितंबर 2009

तिघरा में 18 जून तक के लिये पानी उपलब्ध निगमायुक्त ने कच्चे पानी की उपलब्धता की समीक्षा की

तिघरा में 18 जून तक के लिये पानी उपलब्ध निगमायुक्त ने कच्चे पानी की उपलब्धता की समीक्षा की

ग्वालियर दिनांक 31.08.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज भविष्य में सम्भावित पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुये तिधरा तथा ककेटो पेहसारी के जलसंसाधन से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। निगमायुक्त कक्ष में आयोजित बैठक में जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन इंजीनियर अर्धवयु द्वारा जानकारी दी गई कि तिघरा मे ंवर्तमान मे 729 फिट पानी उपलब्ध है। यह पानी प्रतिदिन सप्लाई किये जाने के अवस्था में 18 जून 2010 तक के लिये कच्चा जल उपलब्ध है। ककेटो पेहसारी केनाल के कार्यपालन यंत्री श्री द्विवेदी द्वारा निगमायुक्त को जानकारी दी गई कि पेहसारी के आस पास भारी पैमाने पर पत्थरो की ब्लास्टिंग होने के कारण केनाल के तली में अनेक दरारे आजाती हैं जिससे पानी का बडी मात्रा मे रिसाव होता हैं। निगमायुक्त द्वारा इस संबंध में कहा गया कि कलेक्टर ग्वालियर से अनुरोध किया जायेगा की पेहसारी केनाल के आस पास ब्लास्टिंग को नियत्रित करने के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करें। ताकि ब्लास्टिंग के कारण होने वाले नुकसान को रोका जा सके।

       निगमायुक्त द्वारा कच्चेपानी की उपलब्धता के लिये बुलायी गई समीक्षा बैठक में तिघरा जलाशय मे दिन प्रतिदिन वाष्पीकरण से होने वाले नुकसान पर भी निगाह रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। निगमायुक्त द्वारा नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पीएच ई श्री बाथम तथा श्री गोड को निर्देशित किया की वे जल वितरण मे रायेडर इत्यादी पर होने वाले नुकसान पर सतत निगरानी रखे।

       आज की बैठक में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, ककेटो पेहसारी जल संसाधन के विभाग के मुख्य अभियंता अर्धवयु तथा तिधरा के कार्यपालन यंत्री , जलसंसाधन श्री त्यागी निगम पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम एवं गौड तथा एडीबी परियोजना अधिकारी के.के श्रीवास्तव उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: