नगर निगम की जनसुनवाई में 41 शिकायतें प्राप्त हुई
ग्वालियर दिनांक 22.09.2009- नगर निगम ग्वालियर में निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान 41 प्रकरणों की सुनवाई की गई। आज की सुनवाई में पी.एच.ई. की 8, सम्पत्तिकर की 3, सिटीप्लानर की 14 शिकायतें, स्वास्थ्य विभाग की 7, विद्युत की एक, अधीक्षणयंत्री जनकार्य की 3, पी.एच.ई. प्रोजेक्ट की एक, लेखा की दो तथा राजस्व विभाग से संबंधित दो शिकायतें प्राप्त हुई।
पीएचई विभाग में अधिकांश शिकायतें पेयजल गंदा प्राप्त होने से संबंधित थी जिसमें निगमायुक्त द्वारा पी.एच.ई. अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पाईप लाईन की जांच कर गंदे पानी की समस्या का दूर करें। नगर निगम के चारो उपनगरीय कार्यालयों पर भी जनसुनवाई शिविर आयोजित किये गये। उपनगरीय कार्यालय लश्कर पूर्व रोशनीघर पर जगदीश शर्मा सहायक आयुक्त द्वारा जनसुनवाई की गई जहां मात्र 2 आवेदन प्राप्त हुये तथा उपनगरीय कार्यालय मुरार पर सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे को 3 आवेदन प्राप्त हुये जो सीवर सफाई से संबंधित होने से तत्काल निराकरण कराये गये। उपनगरीय कार्यालय लश्कर पश्चिम में जय किशन गोड को कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ। उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में सहायक आयुक्त गुलाब राय काले को कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ । निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने आधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जावें ताकि आगामी जनसुनवाई शिविर से पूर्व नगरिकों की समस्या का निराकरण हो सकें।
आज की जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा के साथ-साथ निगम के उपायुक्त, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अभय राजनगांवकर लेखाधिकारी दिनेश बाथम, सिटीप्लानर विष्णु खरे अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव एवं सभी संबंधित विभागाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें