बुधवार, 16 सितंबर 2009

नगर निगम की जनसुनवाई में 44 शिकायतें प्राप्त हुई

नगर निगम की जनसुनवाई में 44 शिकायतें प्राप्त हुई 

ग्वालियर दिनांक 15.09.2009- नगर निगम ग्वालियर में निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान 44 प्रकरणों की सुनवाई की गई। आज की सुनवाई में पी.एच.ई. की 6, सम्पत्तिकर की 2, पार्क की 2 शिकायत, सिटीप्लानर की 12 शिकायतें, स्वास्थ्य अधिकारी की 13,  विद्युत की एक, अधीक्षणयंत्री जनकार्य की 6, लेखा की एक तथा एडीबी विभाग से संबंधित एक शिकायतें प्राप्त हुई।

       प्राप्त शिकायतों में जनसुनवाई के दौरान हेलीपेड कॉलोनी के निवासियों द्वारा निगमायुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें गौतम विद्या मंदिर स्कूल के सामने दो पुराने और जर्जर पेड़ों को दुर्घटना की आंशका को देखते हुये हटाने का आग्रह किया गया । इसी शिकायत में स्कूल मालिकों द्वारा आधी सड़क पर अतिक्रमण की भी शिकायत दर्ज कराई गई। एक अन्य शिकायत में वार्ड क्र. 59 के जिसी नाला न.3 में मोतीझील का गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई जिसे निगमायुक्त द्वारा अंदर 24 घण्टे में यह शिकायत दूर करने के निर्देश पी.एच.ई. अधिकारी एस.एल.बाथम को दिये।

       न्यू कॉलोनी न.1, बिरलानगर के सजल अग्रवाल द्वारा सम्पत्तिकर की एक शिकायत में दामोदर बाग क्षेत्र क्र. 1 में तीन माह पूर्व नामांतरण का आवेदन दिये जाने के बाद भी नामांतरण नहीं किये जाने तथा निरस्तीकरण की सूचना भी नहीं दिये जाने संबंधी शिकायत थी जिस पर निगमायुक्त द्वारा सम्पत्तिकर अधिकारी अभय राजनगांवकर को सात दिवस के अंदर नामांतरण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान विधिचन्द्र धर्मशाला के मैनेजर द्वारा एक आवेदनपत्र प्रस्तुत कर निगम विधान में धर्मशाला को सम्पत्तिकर मुक्त किये जाने की व्यवस्था पर विधिचन्द्र धर्मशाला का सम्पत्तिकर मुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये।

पीएचई प्रोजेक्ट की शिकायतें भी निगम की जनसुनवाई में आई। वार्ड क्र. 57 तेलियों के मंदिर में पीएचई की सीवर लाईन चौक होने की शिकायत प्राप्त हुई। निगमायुक्त द्वारा सीवर चौक लाईन खोलने के निर्देश पी.एच.ई. के अधिकारियों को दिये।

ममता शुक्ला शिवराम कोले का बाड़ा द्वारा अपने प्लाट के बगल में अशोक जोशी व अभिमन्यु जोशी द्वारा निगम की बिना स्वीकृति भवन में पहली मंजिल का निर्माण करने तथा भवन का मलबा पड़ोसी के घर में फेकने की शिकायत दर्ज कराई । निगमायुक्त द्वारा अवैध निर्माण रोकने तथा बिना अनुमति हुये निर्माण की जांच करने के निर्देश सिटीप्लानर विष्णु खरे को दिये। इसी प्रकार शिकायतकर्ता प्रेमनारायण गुप्ता फौजदारों का मोहल्ला द्वारा डीडवाना ओली लश्कर में भारत साइकिल स्टोर के ऊपर बिना निगम से स्वीकृति लिये गाटर लगाकर पटियों से पटाव किये जाने की तथा चबूतरे पर पक्का निर्माण करने की शिकायत की, उक्त शिकायत पर भी निगमायुक्त द्वारा सिटीप्लानर को सात दिवस में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

हनुमान वाली पाखर घासमण्डी वाले रामस्वरूप कुशवाह द्वारा प्रस्तुत शिकायत न्यायालय के आदेश के बावजूद घर के बाहर लेटिं्रग निर्माण पर प्राप्त शिकायत पर जांच करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिये गये।

अवैध निर्माण के सिलसिले में उत्तमचन्द जैन बापू दण्डी की गोठ वार्ड 52 द्वारा की गई शिकायत में मन्नू बेग, सलाम बेग द्वारा अपने भवन में बिना अनुमति गोख निर्माण तथा नदी गेट पुल के पास स्वर्ण रेखा नदी के किनारे भूमि सर्वे क्र. 598/1829 में अतिक्रमण हटाकर सार्वजनिक पार्किंग हेतु स्थान उपयोग करने हेतु मांग की गई। निगमायुक्त द्वारा सिटीप्लानर को उक्त शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये गये।

क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13 अंतर्गत लक्ष्मणतलैया की सीवर लाईन पिछले 15 दिन से बंद होने की शिकायत तथा शिन्दे की छावनी रामदास घाटी के मध्य अरोरा भवन के पास मुख्य मार्ग पर गंदे पानी के निकास हेतु बड़े पाईप डालने की मांग पर निगमायुक्त द्वारा सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

खटीकों का मौहल्ला, शिन्दे की छावनी में शंकर प्रजापति द्वारा बिना मंजूरी के भवन निर्माण व पखाना निर्माण बावत रामबाबू प्रजापति तथा इंतिजियामी कमेटी, कम्पू द्वारा की गई शिकायत दरगाह के मुख्य द्वार के सामने खुली शासकीय भूमि पर नासीर खां एवं फरीख मैकेनिक द्वारा अतिक्रमण कर वाहन वर्कशॉप खोले जाने की शिकायत पर निगमायुक्त द्वारा कार्यवाही हेतु सिटीप्लानर को निर्देशित किया गया।

आज की जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा के साथ-साथ निगम के उपायुक्त, लेखाधिकारी, अधीक्षणयंत्री एवं संबंधित विभागाधिकारी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: