गुरुवार, 3 सितंबर 2009

नगर निगम की जनसुनवाई में 61 शिकायतें प्राप्त हुई

नगर निगम की जनसुनवाई में 61 शिकायतें प्राप्त हुई

ग्वालियर दिनांक 01.09.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 61 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निराकरण के निर्देश निगमायुक्त द्वारा उपस्थित समस्त विभागाधिकारियों को मौके पर ही दिये गये।

       जनसुनवाई के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित हुये। राजस्व विभाग से संबंधित 4 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें नामांकन से संबंधित अधिकतर शिकायतें पाई गई। इसी प्रकार लेखा से संबंधित दो शिकायतें प्राप्त हुई इनमें एक शिकायत निगम के रिटायर कर्मचारी की पेंशन से संबंधित था। जलप्रदाय शाखा से संबंधित 6 शिकायतें प्राप्त हुई अधिकतर शिकायतें पानी ऊंचाई पर न पहुंचने संबंधित पाई गई। 2 शिकायतें गंदे पानी से संबंधित थी। निगमायुक्त द्वारा सभी 6 शिकायतों के निराकरण हेतु कार्यपालनंयत्री जलप्रदाय संधारण खण्ड क्र.1 को निर्देशित किया गया कि इन शिकायतों का निराकरण सात दिवस के भीतर कर आगामी जनसुनवाई में मुझे अवगत कराया जावे।

       अतिक्रमण से संबंधित 20 शिकायतें प्राप्त हुई इन शिकायतों में मंदिर पर अतिक्रमण से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई जो कि नगर निगम की न होकर जिला प्रशासन से संबंधित थी। संबंधित शिकायकर्ता को समझाईश दी गई कि उक्त शिकायत जिला प्रशासन में की जावे। अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों के संबंध में सिटीप्लानर विष्णु खरे को सख्त हिदायत दी गई कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का निराकरण हर हाल में सात दिवस के भीतर किया जावे।

       जनकार्य विभाग से संबंधित 14 शिकायतें प्राप्त हुई इनमें सड़क निर्माण एवं भवन स्वीकृति से संबंधित अधिकतर शिकायतें थी। अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव को निर्देशित किया गया कि संबंधित शिकायतों का शीघ्र परीक्षण कर शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में किया जावे।

       स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 7 शिकायतें प्राप्त हुई इनमें अधिकतर शिकायतें सफाई एवं नगर में संचालित दुग्ध डेयरियों द्वारा किये जा रहे प्रदूषण से संबंधित थी। महिलाओं का एक प्रतिनिधि मण्डल जिनमें लगभग 50-60 महिलायें थी जो सुनवाई के दौरान उपस्थित हुई उन्होंने भी उनके क्षेत्र में चल रही अवैध डेयरियों को तत्काल हटाये जाने की मांग की इन डेयरियों के कारण पूरे क्षेत्र में मलेरियां जैसे संक्रमित रोग फैल रहा है। निगमायुक्त ने अपर आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल इन डेयरियों का चालान कर इनके प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किये जावे।

       विद्युत, शिक्षा, नाला सफाई एवं भवन अधिकारी से संबंधित कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई। उपस्थित संबंधित सभी अधिकारियों को इन शिकायतों के निराकरण तत्काल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

       आज की जनसुनवाई के दौरान निगमायुक्त डॉ0 पवन कुमार शर्मा के साथ अपर आयुक्त द्वय कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, सिटीप्लानर विष्णु खरे, लेखाधिकारी दिनेश बाथम अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव, कुलश्रेष्ठ, विद्युत प्रभारी अतिबल सिंह यादव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता के अतिरिक्त अन्य विभागों के विभागाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: