जमीन सुनवाई आज
ग्वालियर 21 सितम्बर 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की पहल पर जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित की जा रही जमीन सुनवाई अब हर माह दूसरे व चौथे मंगलवार को होगी। नई व्यवस्था के तहत जमीन सुनवाई का समय व स्थान यथावत रहेगा। जमीन सुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने और इस सुनवाई में पहुँचने वाले फरियादियों की सुविधा को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने यह परिवर्तन किया है। ज्ञात हो पूर्व में माह के हर मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे से पुलिस कण्ट्रोल रूम में जमीन सुनवाई आयोजित हो रही थी।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि माह के प्रथम मंगलवार को प्रात: कालीन सत्र में 11 बजे से जन सुनवाई व अपरान्ह 4 बजे से समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम होता है। इस वजह से प्रथम मंगलवार को जमीन सुनवाई के आयोजन में दिक्कत आ रही थी। इसी तरह जमीन संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिये मौके की जांच व अन्य तकनीकी पहलुओं के लिये समय की आवश्यकता होती है। इस बात को ध्यान में रखकर अब माह के सभी मंगलवार के स्थान पर दूसरे व चौथे मंगलवार को जमीन सुनवाई आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इससे फरियादियों को बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी, उन्हें निर्धारित तिथि तक अपनी समस्या का ठोस समाधान मिल जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें