निगम अमले ने एक और मसाला फैक्ट्री सील की
ग्वालियर दिनांक 02.09.2009- ललितपुर कॉलोनी में बेस्ट चॉइस के नाम से अनिल कुमार गुप्ता द्वारा गलत तरीके से मसाला निर्माण कारखाना चलाया जा रहा था जिसके कारण नागरिकों को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता था तथा अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती थी।
निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा को उक्त अवैध मसाला फैक्ट्री के विषय में नागरिकों द्वारा अनेक शिकायतें की गई। निगमायुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी तथा मदाखलत स्टाफ को निर्देशित किया गया कि उक्त मसाला फैक्ट्री की जांच की जाये। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रिकार्ड में निरीक्षण करने पर पाया गया कि ललितपुर कॉलोनी में इस नाम की किसी भी फैक्ट्री को मसाला इत्यादि निर्माण का लायसेंस नहीं दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जब स्वास्थ्य तथा मदाखलत का अमल कारखाने पर पहुंचा तो कारखाना संचालक कारखाना बंद कर भाग गये। आसपास के नागरिकों द्वारा मसाला फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण करने की शिकायतें भी की गई। फैक्ट्री संचालक द्वारा नगर निगम मसाला बनाने की फैक्ट्री का लायसेंस उपलब्ध नहीं कराने तथा बिना अनुमति मसाला निर्माण किये जाने के कारण आज निगम के अमले द्वारा मसाला कारखाना सील किया गया।
निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शहर के व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि वे बिना लायसेंस के व्यवसाय न करें यदि बिना लायसेंस के व्यवसाय होता पाया जाता है तो उसके विरूद्व निगम अधिनियम के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें