निगमायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की
ग्वालियर दिनांक 16.09.2009& निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज विभागों की समयसीमा के प्रकरणों की समीक्षा निगम मुख्यालय पर की गई। निगमायुक्त द्वारा रेशममील पुराना पार्क में निर्माण प्रांरभ नहीं होने पर अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव को निर्देशित किया कि वे तत्काल निर्माण प्रांरभ करायें। श्री यादव द्वारा मोबाईल टॉवर की समीक्षा में निगमायुक्त को जानकारी दी कि अभी तक 10 मोबाईल टॉवर हटाये जा चुके हैं तथा 14 टॉवरों की राशि निगम में जमा हो चुकी है।
पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुये निगमायुक्त ने कार्यपालनयंत्री पी.एन. गौड़ को निर्देशित किया कि निगम द्वारा बनाये गये लीकेज डिटेक्शन दल के कार्य में तेजी लायी जाये तथा दलों की प्रोग्रेस रिपोर्ट साप्ताहिक रूप से उपलब्ध कराई जाये। श्री गौड़ द्वारा उन्हें बताया गया कि दल के द्वारा निरंतर जांच की जा रही है तथा अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही भी की जा रही है। निगमायुक्त ने समीक्षा के दौरान विष्णु खरे को निर्देशित किये कि फूलबाग ओवरब्रिज बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये, उक्त कार्य बीओटी आधार पर कराया जाना है।
समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता को निर्देशित किया गया कि छप्पर वाले पुल तथा अन्य स्थानों पर मुर्गी विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही की जावे तथा क्षेत्राधिकारियों को खाद्य पदार्थों के निरीक्षण की अधिकार दिये जाने के लिये खाद नियंत्रक कार्यालय से अनुमति प्राप्त करने की कार्यवाही की जावे।
स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर निगम में चलाये जा रहे अभियान के परिणामस्वरूप पी.एफ.ए. के 987 लायसेंस बनाये गये जो अभियान प्रांरभ होने से पूर्व मात्र 200 थे। निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया पी.एफ.ए. लायसेंस बनाये जाने में तेजी लायी जावे तथा बिना लायसेंस मुर्गी फार्म का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के विरूद्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराये जावे साथ ही स्वाईन फ्लयू को देखते हुये जयारोग्य अस्पताल के पास आवारा सुअरों के पकड़ने की कार्यवाही भी की जावे।
निगमायुक्त द्वारा पार्क निरीक्षण मुकेश बंसल को निर्देशित किया गया कि वे पार्कों की चाहर दीवारी के कार्य में तेजी लावे। श्री बंसल द्वारा समीक्षा के दौरान निगमायुक्त को जानकारी दी गई कि 19 पार्कों की चाहर दीवारी बनाने हेतु एस्टीमेट बनाये जा चुके है तथा 10 पार्कों की चाहर दीवारी बनाने हेतु कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं।
निगमायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में सिटीप्लानर विष्णु खरे को निर्देशित दिये गये कि भवन निर्माण के समझौता उपरांत प्राप्त होने वाली 27 करोड़ की राशि जमा कराये जाने में तेजी लायी जावे। सिटीप्लानर द्वारा बताया गया कि अभी तक 71 लाख रू. समझौता शुल्क के रूप में जमा हुये है। सिटीप्लानर द्वारा निगमायुक्त को अगले सप्ताह में तलघर के विरूद्व अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त द्वारा सभी विभागाधिकारियों को उपयोग उपरांत पूर्ण हो चुके प्रकरणों का रिकार्ड, रिकार्ड शाखा में जमा करने का भी निर्देश दिया।
आज की बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये निगमायुक्त द्वारा अतिबल सिंह यादव को निर्देश दिये कि रॉक्सी पुल की बंद पड़ी लाईटों को तत्काल चालू करावे।
निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव को निर्देशित किया गया कि विभिन्न वार्डों के मौलिक कार्यों में तेजी लायी जावे, जिन वार्डों में कार्यादेश जारी होने के बावजूद ठेकेदारों द्वारा मौलिक कार्य प्रांरभ नहीं किये गये हैं उन ठेकेदारों के विरूद्व कार्यवाही की जावे।
पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालनयंत्री पी.एन. गौड़ द्वारा निगमायुक्त को बताया गया कि तिघरा जलाशय में अगले वर्ष 31 जुलाई तक के लिये पर्याप्त पानी उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें