सम्पत्तिकर समय पर जमा करें और पाये फ्रिज, टी.वी., वी.सी.डी./डी.वी.डी.
ग्वालियर दिनांक 15.09.2009- नगर निगम ग्वालियर अपने करदाताओं को समय पर सम्पत्तिकर जमा करने के लिये नगद तथा वस्तु के रूप में पुरूस्कृत करेगा। उक्त आशय के निर्देश निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज सम्पत्तिकर विभाग को जारी किये। उन्होंने कहा कि नागरिकों में अपने कर जमा करने के लिये जागरूकता बनाने के उद्देश्य से नगर निगम 30 सितम्बर 2009 तक सम्पत्तिकर जमा करने वाले विभिन्न करदाताओं को पुरूस्कृत करेगा।
पुरूस्कारों में प्रथम तीन करदाताओं को 10 हजार रू. कीमत की वस्तु (फ्रिज इत्यादि) तथा प्रथम 4 से 6 करदाताओं को 5 हजार कीमत की गृह उपयोगी सामग्री (टी.वी. इत्यादि) तथा प्रथम 7 से 10 करदाताओं को 3 हजार कीमत की गृह उपयोगी सामग्री (डी.वी.डी. प्लेयर एवं वी.सी.डी. प्लेयर इत्यादि) प्रदान करेगा। उक्त पुरूस्कार 15 सितम्बर 2009 से 30 सितम्बर 2009 तक विभिन्न तरीकों से सम्पत्तिकर जमा करने वाले नागरिकों को लॉट्री पध्दति से दिये जावेंगे। नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर जमा करने के लिये अनेक नवीन तरीके विकसित किये हैं जिसके तहत वार्ड कार्यालय में पहुंचकर करसंग्रहक के माध्यम से टैक्स जमा कराया जा सकता है जो करदाता अपने टैक्स को स्वयं आंकलित करना चाहे उनके लिये महाराज बाड़ा टाऊन हॉल पर एक क्योक्स भी लगाया गया है।
नगर निगम द्वारा ढोली बुआ के पुल पर एक सिटीजन सर्विस सेन्टर की स्थापना भी की गई है वहां भी सम्पूर्ण शहर का सम्पत्तिकर एवं समेकित जमा कर रसीद प्राप्त की जा सकती है जिसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा अपने करों के लिये एम.पी.ऑन लाईन वेब पोर्टल से भी संयुक्तीकरण किया जा चुका है जिसके माध्यम से कोई भी करदाता अपना कर घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अथवा एमपी ऑनलाईन के किसी भी क्योस्क से अथवा शहर के किसी भी साईबर कैफे से डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. ग्वालियर म्युनिसिपल कार्पोरेशन डॉट कॉम पर जाकर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर जमा कर सकता है।
15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक के करदाताओं की रसीद क्र., लॉट्री सिस्टम में डालकर आगामी 10 अक्टूबर से पूर्व एक समारोह आयोजित किया जावेगा जिसमें लॉट्री सिस्टम से उपरोक्तानुसार 10 करदाताओं को आकर्षक इनाम दिये जावेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें