निगम के भगवान भी हाइटेक हुये - यंत्रचलित ध्वनि यंत्रों से आरती प्रांरभ
ग्वालियर दिनांक 02.09.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर में भगवान राधाकृष्ण को सुबह शाम विद्युत चलित झालर, मजीरा तथा ढोल से आरती की जावेगी। उक्त यंत्रचलित ध्वनि यंत्रों का लोकार्पण महापौर विवेक नारायण्ा शेजवलकर द्वारा आज शाम 7.00 बजे मंदिर में बटन दबाकर भगवान की आरती के लिये किया गया। इस यंत्र के निर्माण पर नगर निगम के पार्क विभाग द्वारा 10 हजार रू. व्यय किये गये हैं। बिजली से चलने वाले इस यंत्र में बटन दबाते ही भगवान की आरती होने तक नगाडे, घंटियां और झालर स्वचलित रूप से एकसाथ बजती हैं।
नगर निगम के इस मंदिर में प्रात: भगवान के श्रृंगार के उपरांत तथा सायं 7.00 बजे प्रतिदिन यंत्र चलित ध्वनि यंत्रों से भगवान की आरती किये जाने के निर्देश विगत जन्माष्टमी पर माननीय महापौर महोदय द्वारा दिये गये थे।
आज की विशेष आरती में निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, पार्क अधीक्षक के.क.े जेन, पार्क निरीक्षक मुकेश बंसल उपस्थित हुये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें