रविवार, 4 जुलाई 2010

समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 142 ऑंगनबाड़ियों में शौचालय निर्माण पूर्ण

समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 142 ऑंगनबाड़ियों में शौचालय निर्माण पूर्ण

ग्वालियर 03 जुलाई 10 जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार हेतु समग्र  स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के स्वच्छता परियोजना की कुल लागत 14 करोड़ 16 लाख 93 हजार रूपये है। जिसमें केन्द्रीय 7 करोड़ 3 लाख42 हजार रूपये तथा राज्य के 2 करोड़ 63 लाख 36 हजार  रूपये है। जिले को अब तक 9 करोड़ 66 लाख 78 हजार का आवंटन किया है।

       जिले में स्वीकृत परियोजना में मुख्य रूप से जनजाग्रति के साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 32 हजार 128 परिवारों को अनुदान आधारित शौचालय निर्माण, 53 महिला स्वच्छता परिसर एवं 1897 शालाओं में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु 2200 रूपये, अनुदान के साथ ही विद्यालय स्वच्छता परिसर के लिये 20 हजार रूपये, सामुदायिक स्वच्छता परिषद के लिये एक लाख 80 हजार रूपये एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में शौचालय निर्माण हेतु पॉच हजार रूपये की स्वीकृत का प्रावधान है।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जिले में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के तहत 28 हजार 636 गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के घर बनवाये गये हैं। इसके साथ ही 51 हजार 514 सामान्य परिवारों के यहां शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। इसके साथ ही जिले में 142 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिले में 2 ग्रामीण सेनेटरी मार्ट का निर्माण कराया गया है।

       उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत जन  जाग्रति हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। स्व सहायता समूहों के यहां अनिवार्य सह  शौचालय  का निर्माण कराया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: