रविवार, 18 जुलाई 2010

21 जुलाई से एक दिन छोड़कर मिलेगा पानी

21 जुलाई से एक दिन छोड़कर मिलेगा पानी

ग्वालियर दिनांक- 16.07.2010& नगर निगम परिषद की बैठक में आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर में पानी की कमी को देखते हुये तथा अभी तक पर्याप्त बारिश होने को लेकर आगामी 5-6 महीनें तक शहर को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 21 जुलाई से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया गया।

       नगर निगम परिषद की बैठक आज दोपहर 3.00 बजे प्रांरभ हुई। बैठक में सर्वप्रथम एजेण्डे के बिन्दु क्र.7 पेड पार्किंग की दरें पुनरीक्षित करने तथा ठेका देने के संबंध में चर्चा जारी रखी गई। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि शहर में दुपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग के लिये निर्धारित स्थानों का ठेका अब ओपन टेण्डर के माध्यम से किया जावेगा जिसमें नगर निगम आयुक्त द्वारा सभी आवश्यक शर्तें डाली जायेगी तथा ठेकेदार के खिलाफ अनियमितताआें की शिकायत मिलने पर तथा शिकायत सही पाये जाने पर ठेका निरस्त करने का अधिकार निगमायुक्त को होगा।

       बैठक के एजेण्डा समाप्ति के पश्चात निगमायुक्त ने कलेक्टर द्वारा लिखे गये पत्र जिसमें शहर में आगामी 4-5 माह तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने की बात कहीं। इस पत्र के संदर्भ में निगमायुक्त द्वारा परिषद से पत्र लिखकर स्वीकृति मांगी गई कि शहर को जलापूर्ति करने का एक मात्र स्त्रोत तिघरा जलाशय में वर्तमान में जल स्तर की स्थिति 738 फीट के विरुद्व 719.15 फीट है तथा डैड स्टोरेज हटाने के बाद 800 एम.टी.एफ.सी. पानी तिघरा जलाशय में शेष रहता है जिससे केवल 80 दिवस ही पेयजल आपूर्ति शहर में की जा सकती है तथा वर्तमान में मानसून की भी कोई विशेष गतिविधियां दिखाई नहीं पड़ रही है ऐसी गंभीर परिस्थिति को देखते हुये पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत शहर के निवासियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये यह आवश्यक है कि पेयजल का उपयोग मितव्ययता से किया जावे। इसके लिये पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन न की जाकर एक दिन छोड़कर की जाये ताकि कम से कम 4-5 माह के लिये पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

       निगमायुक्त के इस पत्र को लेकर परिषद की बैठक में चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से 21 जुलाई से एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: