मंगलवार, 20 जुलाई 2010

बहिन निवेदिता स्व सहायता समूह योजना में 30 समूह का लक्ष्य प्राप्त

बहिन निवेदिता स्व सहायता समूह योजना में 30 समूह का लक्ष्य प्राप्त

ग्वालियर 19 जुलाई 10 बहिन निवेदिता स्व सहायता समूह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग की महिला हितग्राहियों को समूह गठित कर बैंकों के माध्यम से लाभान्वित किया जावेगा। ग्वालियर जिले को 30 समूह का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

       जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री एस डी. आरोलिया ने बताया कि आवेदिका अनुसूचित जाति की महिला सदस्य हों। उसकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो। एक समूह में 10 महिलायें होनी चाहिये। उन्हें प्रति समूह 2 लाख से 3 लाख तक राशि मिलेगी। दस हजार रूपये प्रति हितग्राही के मान से अनुदान देय होगा। वार्षिक आय प्रति सदस्य की शहरी क्षेत्र में 27 हजार 700 रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 24 हजार 500 रूपये से अधिक न हो। प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी का होना चाहिये अथवा वर्तमान में गरीबी रेखा की सूची में नाम हो। ऐसे हितग्राही को अंत्यावसायी समूह में लाभ लेने की पात्रता होगी। आवेदन पत्र जनपद पंचायत एवं अंत्यवसायी कार्यालय से 31 जुलाई 2010 तक प्राप्त करके जमा कर सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: