निगमायुक्त ने समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
ग्वालियर दिनांक- 15 जुलाई 2010 - शहर में बनने वाले प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग तथा निगम के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के शासन से भूमि उपयोगिता परिवर्तन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश निगमायुक्त समय-सीमा की बैठक में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा को दिये। उन्होंने निर्देशित किया किया कि भविष्य में चिड़ियाघर को भी भविष्य में अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाना है इसलिये चिड़ियाघर के लैण्ड यूज के परिवर्तन का प्रस्ताव भी शासन को तत्काल भेजा जाये।
उक्ताशय के निर्देश एनबी.एस. राजपूत द्वारा समयसीमा के प्रकरणों में बैठक में अधिकारियों को दिये उन्होंने यह भी निर्देशित किया विक्टोरिया मार्केट के विस्थापितों को फूलबाग पर दिये गये स्थान पर दुकानें आवंटन के बाद शेष बचे स्थान पर दीवाल निर्माण का कार्य तत्काल प्रांरभ किया जाये तथा विक्टोरिया मार्केट महाराज बाड़े पर सभी दुकानों को सील कर तत्काल कब्जे में लेने के निर्देश भी सत्यपाल सिंह चौहान को दिये गये हैं। महाराज बाड़े पर यातायात के दबाव को कम करने के लिये नजरबाग मार्केट में बनी पार्किंग क्षेत्र से ठेले इत्यादि हटाकर पार्किंग के लिये जगह खाली कराने के निर्देश भी निगमायुक्त द्वारा राजस्व विभाग के प्रभारी सत्यपाल सिंह चौहान को दिये गये।
शहर को पूर्णत: पोलिथीन मुक्त करने हेतु परिषद के लिये प्रस्ताव बनाने तथा पोलिथीन को बंद करने के लिये गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से वैकल्पिक व्यवस्थायें कराये जाने, कागज अथवा कपड़े के सामग्री के व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री कौरव को दिये गये।
चिड़ियाघर के तिघरा क्षेत्र में विस्थापन के लिये भूमि आवंटन की कार्यवाही के विषय में चिड़ियाघर के क्यूरेटर श्री मिठास द्वारा निगमायुक्त को जानकारी दी गई कि भूमि आवंटन हेतु नजूल शाखा को पत्र भेज दिया गया है। निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि भूमि आवंटन से पूर्व भूमि की उर्वरा शक्ति तथा वृक्षारोपण इत्यादि की संभावनाओं की जांच करें तथा चिड़ियाघर के लिये प्रस्ताव भूमि का सीमांकन इत्यादि की कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण की जावे।
नगर निगम की गौशाला में निगमायुक्त द्वारा पूर्णकालिक प्रभारी की नियुक्ति किये जाने के निर्देश भी समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दिये गये।
निगमायुक्त द्वारा आगामी वर्ष की नाला सफाई के लिये टेण्डर आंमत्रित किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि आगामी वर्ष नाला सफाई हेतु संसाधनों की वृध्दि की जावे तथा नाला सफाई के लिये पोकलेन मशीनें और क्रय की जावे। साथ ही पर क्यूविक मीटर के हिसाब नाला सफाई का टेण्डर तैयार किया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें