खसरे से बचाव के लिये बच्चों को टीका जरूर लगवाएँ
ग्वालियर 03 जुलाई 10। खसरा बच्चों के िलए जानलेवा भी हो सकता है। इस बीमारी से बच्चों को िसर्फ टीका मेहफूज रख सकता है। स्वास्थ्य िवभाग ने लोगों को इस खतरे के प्रित आगाह करते हुए बच्चों को 9 माह की उ
खसरा बीमारी में तेज बुखार, बहती नाक, पनीली व लाल आंखें, चेहरे व कानों के पीछे व पूरे श्ारीर पर लाल छोटे एक से दाने हो जाते हैं और ये लक्षण पांच िदन रहते हैं। खसरा की बीमारी बहुत संक्रामक है। घर में एक बच्चे को यह बीमारी हो जाने पर घर के अन्य बच्चों तथा आस-पड़ोस के बच्चों िजन्हें खसरे का टीका नहीं लगा होता है, उन्हें भी यह बीमारी हो सकती है। खसरे से बीमार बच्चों को साफ और ताजा बना हुआ खाना िखलाने तथा उबालकर ठंडा िकया हुआ पानी िपलाते रहने की सलाह दी गई है। यह भी सुझाया गया है िक स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर िवटािमन ए की खुराक भी बच्चों को अवश्य िपलवायें। बच्चों को यिद कोई टीके लगने से छूट गये हों तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता से िमलकर इन टीकों की पूरी खुराक लगवा लें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें