महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने ऑल इण्डिया महापौर काफ्रेंस में दी ग्वालियर में स्थित देश की अत्याधुनिक लेण्डफिल साईट की जानकारी
ग्वालियर दिनांक- 02.07.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने मुम्बई में आयोजित ऑल इण्डिया महापौर कांफ्रेन्स में नगर निगम ग्वालियर में चल रही कचरा प्रबंधन योजना तथा ग्वालियर में हाल ही में बनाई गई लेण्डफिल साईट के संबंध में अपना पेपर पढ़ा। ग्वालियर में बनाई गई लेण्डफिल साईट परियोजना का देश भर से पधारे महापौरों द्वारा प्रशंसा की गई तथा ग्वालियर की लेण्डफिल साईट को देखने की इच्छा जाहिर की।
महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा कान्फ्रेंस से वापसी लौटने पर बताया गया कि इस कान्फ्रेंस में महापौरों के अधिकारों और कर्तव्यों पर विशेष प्रकाश डाला गया तथा तनावमुक्त जीवनशैली पर भी कार्यशाला का एक सेशन आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि म0प्र0 के विभिन्न नगर पालिक निगमों में मध्यप्रदेश मेयर कान्फ्रेंस का आयोजन प्रत्येक तीन माह बाद किया जाता है इस कड़ी में आगामी अक्टूबर माह में ग्वालियर में मध्यप्रदेश मेयर काउसिंल की बैठक आयोजित की गई है इसमें प्रदेश में महापौरों के अधिकारों की समीक्षा की जावेगी।
महापौर एवं निगम आयुक्तों के मध्य किस प्रकार से समन्वय बनाया जाये इस विषय पर भी ऑल इण्डियन मेयर काउसिंल कांफ्रेंन्स में विस्तृत चर्चा हुई।
ऑल इण्डिया महापौर काउसिल की अध्यक्षता अलीगढ़ के महापौर आशुतोष द्वारा की गई। कान्फ्रेंस में देश भर के 136 नगर पालिक निगमों के महापौरों में से 33 महापौरों ने भागीदारी की तथा अपने-अपने शहर में चल रही विकास योजनाओं के विषय में जानकारियां दी। महापौर ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम के पार्षदों को भी देश की दूसरी नगर निगमों में चल रही योजनाओं के अध्ययन हेतु भेजने की कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें