राज्य स्थापना दिवस को मध्यप्रदेश बनाओ अभियान से जोड़ेंगे
ग्वालियर 20 जुलाई 10। मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह एक नवम्बर 2010 के कार्यक्रमों को मध्यप्रदेश बनाओ अभियान से जोड़कर वृहद रूप दिया जावेगा। यह स्वागत योग्य निर्णय कल भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सदारत में सम्पन्न बैठक में लिया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान, अस्मिता, क्षमता और गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला बनायी जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का अपना स्वर्णिम इतिहास और समृध्द संस्कृति है। इस पर आधारित कार्यक्रमों को मध्यप्रदेश बनाओ अभियान से जोड़कर जनभागीदारी के माध्यम से इस अभियान को नया आयाम दिया जाये। कार्यक्रमों के आकल्पन और उन्हें अंतिम रूप देने के लिये समिति गठित की जायेगी।
बैठक में संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य, प्रमुख सचिव संस्कृति श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव, संचालक संस्कृति श्री श्रीराम तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री इकवाल सिंह वैंस एवं सचिव मुख्यमंत्री श्री एस के. मिश्रा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें