गांव की बेटी योजना के तहत संभाग में 775 छात्रायें लाभान्वित
ग्वालियर 8 मई 08 । राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं की शिक्षा का स्तर बढ़ाने हेतु महत्वाकांक्षी ''गांव की बेटी योजना'' शुरू की है । योजना के तहत वर्ष 2007-08 में ग्वालियर संभाग में 775 बालिकाओं का लाभान्वित किया गया है । ऐसी छात्रायें जिन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर महाविद्यालय में प्रवेश लिया है ।
ग्वालियर संभाग के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. बी.एस. परिहार ने बताया कि गांव की बेटी योजना के तहत संभाग के शिवपुरी जिले में सर्वाधिक 324 छात्रायें, ग्वालियर जिले में 181, दतिया जिले में 120, अशोकनगर जिले में 59 और गुना जिले में 91 छात्राओं को लाभान्वित किया गया है।
योजना में मिलती है प्रतिवर्ष 5 हजार की सहायता
गांव की बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित कर सहायता प्रदान करना है । इस योजना में गांव के साथ-साथ नगर पंचायतों में रहने वाली छात्राओं को भी शामिल किया गया है । योजना का लाभ लेने हेतु छात्रा कक्षा 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो, गांव की निवासी हो (सरपंच के प्रमाण-पत्र के आधार पर) और छात्रा ने महाविद्यालय में नियमित प्रवेश लिया हो एवं अध्ययनरत हो । उन छात्राओं को 500 रूपये प्रतिमाह की दर से शैक्षणिक सत्र के लिये 5 हजार रूपये सालाना की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। छात्रायें संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकती हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें