पुलिस की नई पहल मूक बधिरों की सहायता के लिये केन्द्र शुरू
ग्वालियर 13 मई 08 । ग्वालियर पुलिस द्वारा इंदौर, भोपाल व जबलपुर की तर्ज पर मूक बधिरों की सहायता के लिये ''आवाज'' नामक मूक बधिर पुलिस सहायता केन्द्र ''हुजरात कोतवाली'' में खोला गया है । आंनद मूक बधिर संस्थान इंदौर के सहयोग से स्थापित किये गये इस केन्द्र का शुभारंभ आज ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस. सेंगर ने किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के. सूर्यवंशी, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अतुल सिंह व देहात श्री अनिल सिंह, शासकीय श्रवण बाधितार्थ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.पी. सिंह एवं नगर के स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में श्रवण बाधित नि:शक्तजन मौजूद थे ।
इस केन्द्र के द्वारा मूक बधिर इशारों की भाषा में एफ.आई.आर. व शिकायतें दर्ज करा सकेंगे, जो जीरो पर दर्ज की जायेगी और कार्रवाई के लिये संबंधित थाने को भेजी जायेगी। इस केन्द्र द्वारा अदालतों में भी इस प्रकार के प्रकरणों में बयान दर्ज कराने में सहयोग दिया जायेगा। बताया गया है कि इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में संचालित इन केन्द्रों के माध्यम से करीब 150 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें ज्यादातर उपहास, शोषण, यौनाचार आदि की प्रमुख घटनायें रहीं, जिसमें पांच प्रकरणों में सजा भी सुनाई गई है ।
इस केन्द्र के प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित सक्सैना व समन्वयक श्री विनोद शर्मा रहेंगे । केन्द्र की सांकेतिक भाषा अनुवादक का काम श्रीमती सीमा नारंग करेंगी। केन्द्र के संचालन के लिये मूक बधिरों की एक समिति गठित की गई है । समिति में अजीत गुप्ता, जयप्रकाश मुगिया, अभिनव संत, केशव श्रीवास्तव, चेतन किशोर आदि शामिल किये गये हैं ।
मध्यप्रदेश मूक बधिर पुलिस सहायता केन्द्र के समन्वयक ने बताया कि भारत में मूक बधिरों की आबादी एन.एस.एस.ओ. के अनुसार 52 लाख है, वही मध्यप्रदेश में करीब 2 लाख और ग्वालियर संभाग में यह संख्या लगभग 10 हजार अनुमानित है । केन्द्र द्वारा मूक बधिरों को रोजगार, शिक्षण, प्रशिक्षण आदि हेतु कार्यक्रम शिविर आयोजित कर उनकी सहायता की जायेगी । मूक बधिरों के लिये पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना ग्वालियर चंबल अंचल के लिये एक अभिनव पहल है इससे पुलिस का संवेदनशील पहलू भी सामने आया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें