सोमवार, 5 मई 2008

अवैध नल कनेक्शन धारियों के खिलाफ कार्यवाही

अवैध नल कनेक्शन धारियों के खिलाफ कार्यवाही

ग्वालियर 04 मई 2008/ ग्वालियर निगमायुक्त राजेश बाथम द्वारा आज बताया गया कि नगर निगम, ग्वालियर आज से अवैध तथा मैन लाईन से जोड़कर लिये गये नल कनेक्शन धारियों के कनेक्शनों को मुहिम चलाकर काटेगी। उनके द्वारा बताया गया कि कल माननीय मंत्री श्री अनूप मिश्रा तथा नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पेयजल के समान वितरण के लिये पानी चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध करा दिया गया है। जो लोग अवैध कनेक्शनों लेते हुये पाये गये उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: