शुक्रवार, 9 मई 2008

सेना में धर्म शिक्षकों के लिये आवेदन आमंत्रित

सेना में धर्म शिक्षकों के लिये आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 7 मई 08 सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन आफीसर बनने के लिये मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों से 12 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं इस तिथि तक भरे हुये आवेदन पत्र हैडक्वार्टर रिक्रूटिंग जोन, टी-23 रिज रोड़ जबलपुर में पहुंच जाना चाहिये पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 8 जून 08 को होगी इन पदों के लिये अभ्यर्थी की आयु 24 नवम्बर 08 को 27 वर्ष से कम और 34 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये 25 वर्ष से 34 आयु वर्ग के भूतपूर्व सैनिक भी इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं धर्म शिक्षक के रूप में खासकर पण्डित, ग्रंथी एवं बौध्द भिक्षुक के लिये आवेदन मांगे गये हैं इन पदों के लिये स्नातक के साथ धर्म शिक्षक की अन्य योग्यतायें होना आवश्यक है विस्तृत जानकारी के लिये गरम सड़क मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय अथवा जबलपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है

 

कोई टिप्पणी नहीं: