शनिवार, 17 मई 2008

मध्यान्ह भोजन वितरण में ढिलाई पर होगी कार्रवाई जिला कलेक्टर ने दिये निर्देश

मध्यान्ह भोजन वितरण में ढिलाई पर होगी कार्रवाई जिला कलेक्टर ने दिये निर्देश

ग्वालियर 16 मई 08 । जिले की शासकीय प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण के लिये राशि एवं खाद्यान्न का आवंटन जारी कर दिया गया है । इस व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने एक बार पुन: स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जिले की सभी शालाओं में सुव्यवस्थित ढंग से मध्यान्ह भोजन वितरित करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी । उल्लेखनीय है कि सूखे की स्थिति को ध्यान में रखकर सरकार ने गर्मी की छुट्टियों में भी शासकीय प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण जारी रखने का निर्णय लिया है ।

       जिला कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का लाभ अधिकाधिक बच्चों को दिलाने पर बल दिया है । उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पालक शिक्षक संघों की बैठक आयोजित कर उन्हें अपने-अपने बच्चों को शाला में भेजने के लिये प्रेरित करें ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि हर शाला में बच्चों की चालू माह की उपस्थिति के आधार पर मध्यान्ह भोजन पकवायें । यदि बच्चों को वितरित करने के पश्चात भी यदि भोजन बचता है तो उसे जरूरतमंद बी.पी.एल परिवारों में वितरित करा दें । अधिकारियों से कहा गया है कि भोजन की बरबादी किसी भी हालत में न हो ।

कोई टिप्पणी नहीं: