शुक्रवार, 9 मई 2008

सत्रह ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगे

सत्रह ग्रामों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगे

ग्वालियर 7 मई 08 जिले में सूखा राहत कार्यक्रम के तहत ग्रामीण अंचल में विशेष स्वास्यि शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं गत सप्ताह जिले के विभिन्न ग्रामों में 17 स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 629 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की गई हैं

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि गत 28 अप्रैल से 2 मई के दौरान यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये हैं । शिविरों का आयोजन ग्राम हथनौरा, मसूदपुर, जराउनी, बरौठा, बहांगी खुर्द, बिजौली, कुई, सिरसौद, उम्मेदगढ़, कैथा, डाडा खिरक, पुलकापुरा, हुकुमगढ़, रायपुर, रिछारी खुर्द व सोंखनी ग्राम में किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: