शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी आज भी
ग्वालियर 8 मई 08 । निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय-पत्र तैयार कराने का कार्य 9 मई को भी जारी रहेगा । फोटोग्राफी का कार्य प्रात: 8 बजे से सांयकाल 6 बजे तक संपन्न कराया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने ऐसे मतदाताओं से जिन्हें अब तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुये हैं अथवा परिचय पत्रों में त्रुटि है उनसे फोटोग्राफी कराने की अपील की है । जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में तो अंकित हैं लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम के सामने फोटो अंकित नहीं है। जिन्हें फोटो परिचय पत्र प्राप्त हुये हैं और फोटो परिचय-पत्र में प्रविष्टियों में अथवा फोटो में कोई गलती है। जिन मतदाताओं द्वारा डुप्लीकेट कार्ड बनवाने हेतु पूर्व में फोटो खिचवाया या फोटो दिया गया था और उन्हें फोटो परिचय पत्र तैयार होकर प्राप्त नहीं हुये हैं। मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं और वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराना चाहते हैं । उन सभी से भी कलेक्टर ने अपील की है कि वे फोटोग्राफी स्थलों पर उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें तथा आवेदन पत्र के साथ यदि फोटो उपलब्ध है तो फोटो चस्पा करके नियुक्त कर्मचारियों को उपलब्ध करावें । यदि फोटो नहीं है तो अपने-अपने फोटो अनिवार्य रूप से खिंचवायें ताकि मतदाता पहचान पत्र तैयार कराये जा सकें ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मई को 15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 41 से 51 तक के मतदाताओं के लिये सुभाष माध्यमिक विद्यालय मंगलेश्वर रोड़ ग्वालियर, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 से 128 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय दुग्धालय गोले का मंदिर ग्वालियर, मतदान केन्द्र क्रमांक 170 से 173 के मतदाताओं के लिये स्वास्थ्य परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र सिटी सेंटर ग्वालियर में फोटोग्राफी होगी । विधानसभा क्षेत्र 17 लश्कर पश्चिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 146 से 148 तक के मतदाताओं के लिये पद्मा उ.मा.वि.कम्पू लश्कर में फोटोग्राफी की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र 18 मुरार के लिये मतदान केन्द्र क्रमांक 76 के मतदाताओं के लिये प्राथमिक विद्यालय भवन बंधोली, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 और 128 के मतदाताओं के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन बिजौली में फोटो खिचेंगी। विधानसभा क्षेत्र 19 गिदर्_र् के मतदान केन्द्र क्रमांक 57 के मतदाताओं के लिये पंचायत भवन ईमलिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 115 और 116 के मतदाताओं के लिये प्राथमिक विद्यालय भवन लदवाया तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 80 से 87 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन गोहिंदा में फोटोग्राफी दल उपलब्ध रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें