रविवार, 18 मई 2008

फूलबाग बारादरी का सौन्दर्यीकरण एवं वोट क्लब का निर्माण बारादरी में हाट-बाजार भी विकसित होगा

फूलबाग बारादरी का सौन्दर्यीकरण एवं वोट क्लब का निर्माण बारादरी में हाट-बाजार भी विकसित होगा

फूलबाग बारादरी का सौन्दर्यीकरण एवं वोट क्लब का निर्माण दो माह में पूर्ण होगा - श्री अनूप मिश्रा

बारादरी में हाट-बाजार भी विकसित होगा - श्री नरेन्द्र सिंह तोमर

ग्वालियर 17 मई 08 । जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि अगले दो माह में बारादरी फूलबाग का संपूर्ण सौन्दर्यीकरण और वोट क्लब का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा । इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 6 करोड़ रूपये व्यय होंगे । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा बारादरी फूलबाग पर वोट क्लब के साथ-साथ हाट'-बाजार भी विकसित किया जायेगा । जल संसाधन मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आज सायं बारादरी परिसर में करीबन 6 करोड़ रूपये की लागत से बारादरी के सौन्दर्यीकरण और वोट क्लब निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, नगर निगम सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शिवहरे, भाजपा शहर अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री धीरसिंह तोमर, कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, जलससांधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री राजन श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं वोट क्लब के नोडल अधिकारी श्री विनोद शर्मा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि मेरी जिन्दगी का आज अस्मरणीय दिन है । बहुत सालों पहले पूर्व मंत्री श्री शीतला सहाय ने मेरे मन में स्वर्ण रेखा में वोटिंग तथा बारादरी का जीर्णोध्दार एवं सौन्दर्यीकरण का विचार पैदा किया था जो आज धरातल पर मूर्तरूप ले रहा है । श्री मिश्रा ने कहा कि विधानसभा में जब-जब ग्वालियर के विकास की बात आई तब-तब उसमें स्वर्ण रेखा के विकास का मुख्य मुद्दा भी शामिल रहा है । पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पैसा देकर लगभग 83 नालों के ड्रेनेज को स्वर्ण रेखा से बंद करने के लिये ड्रेनेज सिस्टम को अन्यत्र डायवर्ट कराया है । पम्ंपिग एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी शहरी विकास मिशन में जोड़ने का प्रयास किया गया है । लगभग 13 करोड़ रूपये की व्यवस्था कर पम्ंपिग स्टेशन का भूमि पूजन तीन माह पूर्व किया गया था, जिसका निर्माण कार्य भी निर्धारित अवधि से काफी पहले पूर्ण हो चुका है । यह पम्ंपिग स्टेशन संभवत: आगामी 15 दिवस में काम शुरू कर देगा । नाले की सफाई का काम नगरनिगम द्वारा किया जा रहा है । इसके बाद स्वर्ण रेखा की अनवरत सफाई की दिशा में कार्य किया जायेगा । श्री मिश्रा ने कहा कि इसी परिसर में हाट-बाजार को भी मूर्तरूप दिया जा रहा है । इसमें करीबन एक सौ दुकानें, दो पाथवे, छोट-मोटे कार्यक्रमों के लिये 500 लोगों की क्षमता वाले ओपन थियेटर बनाने का प्रावधान भी किया है । इसके अलावा इस क्षेत्र को इटालियन गार्डन से जोड़ने के लिये तीन स्टील फुट ब्रिज बनाने का प्रावधान किया है ताकि लोग मोर्निंग एवं ईवनिंग वॉक का आनंद ले सकें । इसके अलावा परिसर में ही ग्रीन बेल्ट, काफी हाउस, चाट चौपाटी की व्यवस्था भी की जायेगी ।

       प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस अभिनव प्रोजेक्ट का लंबे समय से इंतजार था । नगरवासियों का सपना था कि स्वर्ण रेखा का जीर्णोध्दार हो। यह स्थान प्रदूषण का केन्द्र नहीं बने बल्कि आमोद-प्रमोद का केन्द्र बने । यह सपना अब पूर्ण होने जा रहा है । श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर एक ऐतिहासिक नगर रहा है । इसकी पहचान देश में ही नहीं बल्कि सारी दुनिया में रही है । किन्तु आजादी के बाद के कुछ वर्षों में ग्वालियर विकास की दौड़ में पिछड़ गया । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहल पर ग्वालियर का वैभव वापस लाने के लिये पुन: तेजी से प्रयास हुये । केन्द्रीय कर्मचारियों की मांग पर तत्कालीन विदेश मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्वालियर को बी श्रेणी का शहर घोषित कराया । श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्वालियर को उसकी ऐतिहासिकता के अनुरूप विकसित करने के लिये विकास के नये आयाम प्रारंभ किये गये हैं । आज साडा के माध्यम से नया ग्वालियर मूर्तरूप ले रहा है । माधव प्लाजा से लेकर लोहामंडी के विकास को मूर्तरूप दिया जा रहा है । उन्होंने पिछले साढ़े 4 वर्षों में ग्वालियर नगर में हुये विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम के अंत में श्री चंद्रप्रकाश जी ने आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश जादौन ने किया ।

पड़ौसी को भी दें एक बाल्टी पानी

आपसी भाईचारे और साझा प्रयासों से बड़ी से बड़ी कठिनाईयों पर पार पाई जा सकती है । लगातार अल्पवर्षा की वजह से हमारे शहर में पेयजल की जो समस्या निर्मित हुई है उससे निजात पाने के लिये हमें इसी भावना से कार्य करना चाहिये । यह आग्रह विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां फूलबाग स्थित बारादरी के सौन्दर्यीकरण एवं वोट क्लब के भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद लोगों से किया । उन्होंने पानी खर्च करने में पूरी मितव्ययता बरतने पर बल देते हुये कहा कि यदि हमारे पास चार बाल्टी पानी है और पड़ौसी के पास बिलकुल भी पानी नहीं हैं तो उसे कम से कम एक बाल्टी पानी अवश्य दें । श्री तोमर ने कहा हांलाकि प्रदेश सरकार ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय देकर नगर की पेयजल आपूर्ति के लिये ककेटो-पेहसारी डेम से तिघरा जलाशय में पानी पहुंचाया है। लेकिन हमारा भी दायित्व है कि हम पेयजल का अपव्यय न होने दें । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: