मुख्यमंत्री आज ग्वालियर प्रवास पर
ग्वालियर 9 मई 08 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 मई को ग्वालियर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक नगर जिले के शाढ़ौरा से राजकीय विमान से रवाना होकर अपरान्ह 3.20 बजे विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) क्षेत्र में तिघरा के समीप बनाये गये अस्थाई हेलीपेड पहुंचेंगे । श्री चौहान यहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर साडा द्वारा आमंत्रित निवेशकों से चर्चा करेंगे । साथ ही साडा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का लोकापर्ण व शिलान्यास भी करेंगे । मुख्यमंत्री साडा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात हैलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 5 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर पहुंचेंगे । श्री चौहान यहां से रवाना होकर अपरान्ह 5.15 बजे मुरार स्थित व्ही.आई.पी. सर्किट हाउस पहुंचेंगे । आप यहां कुछ समय रूकने के पश्चात सायंकाल 6.20 पर महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री यहां वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे । साथ ही यहां आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे । श्री चौहान यहां से रात्रि 8 बजे विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुंचकर भोपाल के लिये प्रस्थान होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें