गुरुवार, 3 मई 2007

सूखा राहत मद से 10 जल संरक्षण कार्य स्वीकृत

सूखा राहत मद से 10 जल संरक्षण कार्य स्वीकृत

ग्वालियर 01 मई 2007

       जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में जरूरत मंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत मुरार में 10 कार्य स्वीकृत किय गये है । सभी कार्य जल संरक्षण एवं संवर्धन के हैं ।

       अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. मिश्रा की जानकारी के अनुसार ग्राम पारसेन, बड़ा तालाब सूरो , सोनी, बेहरा, दुहिया, फुसावली, गताईबाला (गिरगांव) और ग्राम बीरमपुरा में तालाब गहरीकरण के कार्य स्वीकृत किये गये है प्रत्येक कार्य के लिए एक लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं

       इसके अलावा गाम देयली में तालाब निर्माण के लिए दो लाख 20 हजार रूपये की और ग्राम बेहट में तानसैन स्थल पर घाट (सीढ़ी )निर्माण  एवं नाला गहरी करण के लिए डेढ़ लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है । उपरोक्त सभी स्वीकृत कार्यों में मजदूरों को शासन नियमानुसार मजदूरी भुगतान करने के लिए अपर तहसीलदार श्री ए.आर. प्रजापति को भुगतान अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: