शिवपुरी जिले के दस अधिकारियों को आयुक्त ने दिया कारण बताया सूचना पत्र रूकेगी वेतन वृध्दियां
ग्वालियर 27 अप्रैल 2007
विभागीय कार्यों की धीमी गति और जन उपयोगी कार्यो को गंभीरता से न लेने वाले शिवपुरी जिले के 10 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये है । म.प्र सिविल सेवा (वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील ) नियम के तहत सभी अधिकारियों की दो- दो वेतन वृध्दियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने का कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया , 15 दिवस में जबाब न देने वाले अधिकारियों के विरूध्द एक तरफा निर्णय लिया जाएगा ।
आयुक्त ग्वालियर संभाग डा. कोमल सिंह ने 25 अप्रैल को शिवपुरी जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान जिन 10 विभागों की स्थिति सही नहीं पायी गई, उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये गये है । आयुक्त ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन संभाग शिवपुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला योजना समन्वयक डी.पी.ई.पी. और जनपद पंचायत पौहरी, शिवपुरी, पिछोर व करैरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओं सूचना-पत्र जारी किया गया । आयुक्त ने सभी जिला अधिकारियों को हिदायत दी कि वे शासन की मंशानुरूप शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और पात्र हितग्राहियों को उनका लाभ दिलायें । उन्होंने अधिकारियों को अधिकाधिक ग्राम भ्रमण कर योजनाओं एवं विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें