अनुसूचित जाति वर्ग के लिए स्वरोजगार का अवसर
ग्वालियर 30 अप्रैल 2007
शासन की अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को स्वरोजगार का अवसर मुहैया कराया जाएगा । योजना के तहत बेरोजगारों को कृषि, लघु प कुटीर उद्योग , पशुपालन और फुटकर व्यापार के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा । हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण पर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 हजार रूपये अनुदान मिलेगा । ग्वालियर जिले में अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 350 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री एम.सी. जैन ने बताया कि जिले के ऐसे अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार , जिनकी वार्षिक आय 21 हजार 206 (शहरी क्षेत्र) और 15 हजार 976 रूपये (ग्रामीण क्षेत्र )से अधिक न हो और आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए । योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आवेदक द्वारा पूर्व में किसी भी शासकीय योजनान्तर्गत ऋण व अनुदान प्राप्त न किया हो । इस आशय का शपथ- पत्र आवेदन के साथ देना होगा । आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ग्वालियर के कार्यालय से प्राप्त व जमा किये जा सकेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें