आंगनबाड़ियों में एक मई से नवीन पोषण आहार नीति के व्यंजन मिलेंगे
ग्वालियर 30 अप्रैल 2007
प्रदेश सरकार द्वारा आगंनवाडियों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले पोषण आहार को सुरूचिपूर्ण एवं पोषण तत्वों से परिपूर्ण करने के मकसद से नई पोषण आहार नीति बनाई गई है । सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी नई पोषण आहार नीति के तहत आज एक मई से पोषण आहार का वितरण होगा । ग्वालियर जिले में उक्त योजना का शुभारंभ प्रत्येक विकास खण्ड में समारोह पूर्वक करने के निर्देश जिला कलेक्टर कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को दिये है ।
कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने सोमबार को जिला मुख्यालय पर नई पोषण आहार नीति के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई कार्ययोजना की समीक्षा की । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं बाल विकास सुश्री सीमा शर्मा तथा विभागीय परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पोषण आहार वितरण में शासन द्वारा बनाई गई पोषण आहार नीति के प्रावधानों का पालन पूरी तरह सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बच्चें रूचि के साथ पोषण आहार ग्रहण करें और इससे उनकी सेहत में भी सुधार हो । इसलिए पोषण आहार की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जाये । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये, अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी ।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि जिन आंगनवाडियों में पूर्व व्यवस्था के तहत पोषण आहार उपलब्ध है, तो उसका भी उपयोग सुनिश्चित कर लिया जाये । उल्लेखनीय है कि नई पोषण आहार नीति के तहत सप्ताह के हर दिन बदल- बदल कर रूचिकर एवं पोष्टिक आहार वितरित किया जाएगा ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सीमा शर्मा ने नई पोषण आहार नीति के संबंध में अब तक हुई कार्रवाईयों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि योजना का शुभारंभ समारोह पूर्वक करने के लिए प्रत्येक परियोजना क्षेत्र में एक-एक आंगनवाडी केन्द्र का चयन किया गया है, जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से समारोह पूर्वक शुभारंभ कराया जाएगा । जिसके तहत शहरी परियोजना क्र. दो में आंगनवाड़ी केन्द्र महेन्द्र नगर गदाईपुरा, शहरी परियोजना क्र. एक में आंगनवाड़ी केन्द्र पान, पत्ते की गोठ , बरई परियोजना में आंगनबाड़ी बरई, भितरवार परि. में आंगनवाड़ी केन्द्र श्यामपुरा, डबरा परि. के आंगनवाड़ी केन्द्र बरेठा से स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा नवीन व्यवस्था की शुरूआत होगी।
जिले भर की आंगवाड़ियों में सभी मंगलवार को संचालनालय द्वारा निर्धारित मंगल दिवस आयोजन का व्यापक प्रचार -प्रसार कर उनके सफलता पूर्वक आयोजित के लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी । बैठक में परियोजना अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, ममता चतुर्वेदी, अंजू श्रीवास्तव, इंन्द्रासाहनी, मनोज खरे भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें