शुक्रवार, 4 मई 2007

निर्माण कर्मचारियों की सुरक्षा समिति गठित

निर्माण कर्मचारियों की सुरक्षा समिति गठित

ग्वालियर 2 मई 2007

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्वालियर परिक्षेत्र के अंतर्गत निर्माण कर्मचारियों के प्रतिनिधियों व उनके द्वारा नामित सदस्यों को सम्मलित कर 20 सदस्यीय सुरक्षा समिति गठित की गई है ।  समिति का गठन मध्यप्रदेश भवन व अन्य संनिर्माण एवं कर्मकार (नियोजन एवं सेवा शर्तो का विनमयन) अधिनियम के तहत किया गया है । यह समिति निर्माण कार्यो से संबंधित कर्मचारियों के लिये आवश्यक सुझाव एवं सलाह आवश्यकतानुसार प्रस्तुत करेगी ।

       मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्वालियर ने बताया कि समिति में नियोजक पक्ष के सभी सदस्य पदेन होंगे । इनमें संभाग आयुक्त, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा नामांकित सदस्य के अलावा विभागीय मुख्य अभियंता, संयुक्त संचालक कोष लेखा व पेंशन, विभागीय नोडल अधिकारी व अधीक्षण यंत्री, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण मंडल द्वारा नामांकित सदस्य तथा राज्य शासन के विधि विभाग द्वारा श्रम न्यायालय ग्वालियर के लिये शासकीय प्रतिनिधि हेतु नामांकित शासकीय अभिभाषक शामिल हैं ।

       निर्माण कर्मचारियों के प्रतिनिधि के रूप में पदेन अध्यक्ष निर्माण कर्मचारी व्यवसाय संघ ग्वालियर श्री सुशील प्रताप सिंह सिकरवार व सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान शामिल किये गये हैं । इनके अलावा श्री शंकर सिंह चौहान, श्री भगत वर्मा, श्री सुरेन्द्र कुमार पचौरी, श्री शम्भूदयाल श्रीवास्तव, श्री अनिल सिंह दीक्षित, श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, श्री राजकुमार सिंह एवं श्री अशोक कुमार कश्यप भी समिति में शामिल किये गये हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: