शुक्रवार, 4 मई 2007

सूखा राहत मद से आठ जल संरक्षण कार्य मंजूर

सूखा राहत मद से आठ जल संरक्षण कार्य मंजूर

ग्वालियर 3 मई 2007

       सूखा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विकास खण्ड घाटीगांव में आठ जल संरक्षण कार्य स्वीकृत किये गये है ।

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने इन कार्यों में मजदूरों को शासन नियमानुसार मजदूरी का भुगतान करने के लिए तहसीलदार श्री एम.एम. कुर्रेशी को भुगतान अधिकारी नियुक्त किया है ।

       अपर कलेक्टर विकास श्री आर.के. मिश्रा ने बताया कि तालाब गहरीकरण के लिए ग्राम चराई श्यामपुर में 93 हजार रूपये की, माधोपुरा में 81 हजार रूपये, रेडाकी में 87 हजार , आरौन में 59 हजार , सहसारी में 96 हजार और लखनपुरा में 52 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

       इसी तरह ग्राम पंचायत बरई में ग्राम तिघरा में पशु अवरोधक खन्ती एवं कन्टूर ट्रेन्च के लिए 10 लाख रूपये की तथा ग्राम हुकुमगढ़ में तालाब निर्माण के लिए19 लाख 45 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: